रिपोर्ट – सुमित कुमार/ विवेक कुमार , भागलपुर
BHAGALPUR: नाथनगर अंचल अंतर्गत महमतपुर मौजा में बसोवास जमीन के सामने अंचल प्रशासन कूड़ा घर का निर्माण करवा रहा है।जिसको लेकर जमीन मालिक ने आपत्ति दर्ज करते हुए,वहां कूड़ा घर का निर्माण ना हो इसको लेकर जिलाधिकारी से गुहार लगाया है। पीड़ित संजीव कुमार और त्रिभुवन झा ने बताया कि घर बनाने के महमतपुर मौजा में पांच छह वर्ष पूर्व जमीन खरीदे थे। गुरुवार को कचड़ा घर के निर्माण के लिए मेरे जमीन के सामने ही पाईलिंग का काम शुरू किया गया था।उस जमीन का निकलने का एक मात्रा रास्ता वही है।जिस पर निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है। अगर यहां कूड़ा घर का निर्माण होता है तो ,हम लोगों की जमीन बेकार हो जाएगी।भविष्य में घर नहीं बना पाएंगे।अगर घर बनाते भी हैं तो हम लोग सब दिन प्रदूषण के ही चपेट में रहेंगे।
नाथनगर अंचलाधिकारी से भी हम लोगों ने आग्रह किया है कि इस कार्य पर रोक लगवाएं।लेकिन उनका साफ कहना था कि यह बिहार सरकार की जमीन है,हम यहीं पर कूड़ा घर का निर्माण करवाएंगे।इसके लिए जिलाधिकारी से मिले हैं,उन्होंने एसडीओ के पास आवेदन देने को कहा।अगर हम लोगों के समस्या का समाधान नहीं होता है तो राज्य सरकार से भी गुहार लगाएंगे। जयजयराम मिश्रा, निशिकांत झा, ओंकारनाथ, एवम अन्य ग्रामीण मौजूद थे