रिपोर्ट – सुमित कुमार, भागलपुर
BHAGALPUR: बिहार सरकार के वेलफेयर विभाग द्वारा संचालित विश्वविद्यालय परिसर स्थित राजकीय कल्याण एसटी छात्रावास संख्या तीन के अधिवासी छात्रों के बीच अक्टूबर माह का खाद्यान वितरित किया गया। खाद्यान्न का वितरण छात्रावास अधीक्षक डा दीपक कुमार दिनकर की निगरानी में कराया गया। छात्रावास अधीक्षक डा दिनकर ने बताया की नियमानुसार प्रति छात्रों को 9 किलो चावल और 6 किलो गेहूं दिया गया।
हॉस्टल सुप्रीटेंडेंट ने बताया की एसटी छात्रावास में एक सौ सीट निर्धारित है। जिस पर इंटरमीडिएट से लेकर पीजी तक के छात्रों का नामांकन लिया जाता है।
छात्रावास अधीक्षक ने बताया की पीजी और स्नातक के छात्रों का सत्र पूरा हो जाने के कारण रिक्त सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। नामांकन फार्म छात्रावास में उपलब्ध है।इसके अलावे कल्याण विभाग द्वारा प्रति माह छात्रों को मिलने वाले अनुदान की राशि के लिए भी एब्सेंटी विभाग को अग्रसारित कर दिया गया है। उन्होंने बताया की समय पर खाद्यान्न मिलने पर छात्रों ने हर्ष जताते हुए छात्रावास अधीक्षक समेत जिला कल्याण पदाधिकारी के प्रति आभार जताया है।