20220829 094128

भागलपुर में बाढ़ और कटाव ने लिया प्रचंड रूप,जिंदगी मौत के खतरों के बीच लोगो का जीवन,पढ़िए Recent Bihar की ग्राउंड रिपोर्ट

रिपोर्ट- संजय कुमार , भागलपुर

BHAGALPUR: भागलपुर जिले में बाढ़ अब अपने प्रचंड रूप में आने लगा है। जिले के कई गांव जलमग्न होने शुरू हो गए है। जिले के शंकरपुर बिंद टोला पूरी तरह डूब गया है। साथ ही आस पास के इलाके भी जलमग्न हो गए । जिले के कई इलाकों में गंगा का कटाव तो कही जलमग्न होने से लोग परेशान हो रहे है। जिले में करीब 25 से 30 हजार लोगो के पास अब रहने को घर नही है। लोग अपने अपने आशियाने को छोर दूसरे स्थान पलायन कर रहे है। ताकि कम से कम अपनी जान बचा सके।

रीसेंट बिहार की टीम मौजूदा स्थिति को जानने के लिए जिले के कटाव वाली क्षेत्र तीन टंगा दियारा और बाढ़ ग्रसित होने वाले गांव में पहुंची। जहां लोगो का जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो चूका है। बच्चो के स्कूल के साथ साथ भोजन भी बंद हो गए है। नाव से आने जाने वाले लोग जीवन और मौत के बीच खतरों को झेल रहे है। एक नाव पर एक साथ दर्जन भर लोग बैठ कर जात है। बातचीत करने पर स्थानीय लोगो का कहना है कि जब से बाढ़ आई है। पूरा घर डूब गया है। खाने पीने पर आफत हो गई है। सब कुछ डूब गया हैं। अब तो सरकार से भी उम्मीद नही है भगवान ही सहारा है।

सत्तू चुरा खा रहे लोग: वही कुछ लोगो ने बताया कि घर के चूल्हा चौका भी डूब चुके हैं। खाने पीने पर मुसीबत बनी हैं। अब ऐसे में घर के लोगो का पेट सत्तू और चुरा खाकर भरता है। उन्होंने बताया कि अब वे लोग अपने घरों को छोड़ ऊंचे स्थानों पर पलायन कर रहे है। वहीं अपना डेरा डालेंगे और बाढ़ के वापस जाने का इंतजार करेंगे।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *