BHAGALPUR: भागलपुर जिला अंतर्गत सुलतानगंज थाना क्षेत्र के डीसनरी गाँव के समिप एक निजी खेत में अपराधीयों द्वारा एक युवक को जिंदा जलाकर मार दिया गया | मृतक के युवक की पहचान जिछो पोखर आदर्श गांव निवासी गैस चूल्हा ठीक करने वाले गोपाल कुमार के रूप में हुई है | मृतक के मजदूर पिता दिनेश साह एंव माता रुको देवी ने बताया कि हमारा घर जिच्छो पोखर आर्दश नगर गाँव के रहने वाला हूँ| हमारा छोटा पुत्र गोपाल कुमार गैस फेरी का काम करता था |
रविवार को वह अपने मित्र खाजा के साथ निकला था , देर रात तक जब वह घर वापस नहीं आया तो हम लोगों ने काफी खोजबीन की, आने पर मेरा बडा पुत्र गोविन्द लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका | सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों के द्वारा उसके पुत्र को जिंदा जलाकर हत्या किए जाने की सूचना मिली |
इस मामले में मृतक के बड़े भाई गौतम कुमार ने बताया कि हमारा भाई गोपाल कुमार अपने दोस्त खाजा के साथ कल घर से निकला था, घर वापस नहीं पहुचने पर सुबह पता चला कि मेरे भाई गोपाल कुमार को जिन्दा जलाकर मार डाला है | लगता है की हमारे भाई के दोस्त खाजा कुमार ने ही उसकी हत्या की है | पुलिस पुरे घटना को लेकर घटना की छानबीन में जुट गई है|
ग्रामीणों और परिजनों ने आगजनी कर सड़क को किया जाम: सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कृष्णगढ़ मोड के समीप गैस वेंडर गोपाल कुमार कि जिंदा जलाकर हत्या किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने मुआबजा कि मांग और हत्यारे कि गिरफ्तारी को लेकर घंटों सडक जाम कर आगजनी करते हुये प्रर्दशन किया| घटना कि जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष प्रिय रंजन दल बल के साथ पहुचकर ग्रामीणों एंव परिजनों को समझा बुझाकर मामला को शांत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही की बात किए जाने का भरोसा दिलाते हुए जाम को हटाया |
इस दौरान थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया कि मुआवजा को लेकर सीओ को सुचना दे दि गई है| अपराधीयों कि गिरफ्तारी के लिए अनुसंधान करते हुये कार्यवाही की जाएगी | इस दौरान मृतक के परिजन एंव दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे| घटना को लेकर पुलिस प्रशासन छानबीन में जुट गई है और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से जांच किया |