रिपोर्ट – नंदन झा , नाथनगर
BHAGALPUR: भागलपुर में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत डूबने से हो गई। बुजुर्ग मवेसी को चारा खिलाने गया था। जिसके वजह से वो दियारा के एक छोर से दूसरे छोर जा रहा था। इसी क्रम में बुजुर्ग डूब गए। घटना जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के रसीदपुर दियारा की हैं। दरअसल गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बुजुर्ग हर दिन मवेशी को इस पार से उस पार लेकर जाता था। लेकिन आज धार तेज होने की वजह बुजुर्ग धार को पार नही कर पाए। बुजुर्ग पहले दियारा के छोर से दूसरे छोर जाने में सफल रहा। लेकिन जैसे ही वापस लौटने की शुरुआत की वो धार में फंस गया।
डूबने के बाद शव को गांव वालो ने कुछ देर बाद ही निकाल दिया। मृतक की पहचान बैरिया गांव निवासी गोरे लाला मंडल (60) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही बुरा हाल हो गया। परिजन लागतार रोए जा रहे थे। मृतक के भांजे ने बताया कि मामा रोज घास लाने ऐसे ही जाया करते थे। लेकिन आज डूब गए। वही इस घटना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।