BHAGALPUR: नए साल के आगमन के साथ ही भागलपुर सहित अंगप्रदेश में ठंड काफी बढ़ गयी है. भागलपुर जिले में बढ़ते ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में दिनांक 8 जनवरी से 11 जनवरी 2023 तक कक्षा 8 तक छुट्टी घोषित की गई है.वही कक्षा 9 और इससे ऊपर के कक्षाओं का पठन-पाठन सुबह 9 बजे के बाद ही संचालित करने का निर्देश दिया है. बता दे कि- पूर्व में 26 दिसम्बर से 31 दिसंबर तक शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया था। इसके बाद बढ़ते ठंड को देखते हुए 3 जनवरी तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद किया गया था । वही ठंड में कमी न होने के कारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने 3 जनवरी से 7 जनवरी तक कक्षा 8 तक सभी सरकारी और निजी स्कूल को बंद रखने का आदेश दिया गया था. जबकि कक्षा 9 और इससे ऊपर की कक्षा को 9 बजे के बाद ही संचालित करने का निर्देश दिया गया था. ठंड में बच्चे के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सम्भावना रहती है.
जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश: इस आशय का पत्र जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जारी किया है.उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि – भागलपुर जिले में वर्तमान में जारी ठंड एवं शीतलहर के प्रकोप के दृष्टिगत बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना के कारण 8 जनवरी 2023 से 11 जनवरी 2023 तक जिले के सभी विद्यालय कक्षा 8 तक के लिए पठन-पाठन का कार्य स्थगित कर दिया गया हैं । वही कक्षा 9 व उसके ऊपर के कक्षाओं का पठन-पाठन कार्य 9:00 पूर्वाहन के पश्चात ही संचालित किया जाएगा.
पदाधिकारियों को पालन कराने का निर्देश दिया गया है: जिला प्रशासन द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी पुलिस उपाधीक्षक, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित नवगछिया पुलिस जिला को पत्र भेज कर अनुपालन कराने का निर्देश दिया है.