20230507 101836

भागलपुर में मेडिकल दुकान की आड़ में नशे की कारोबार का DSP ने किया भंडाफोड़, नशीली टेबलेट और प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ पुलिस ने संचालक को दबोचा

रिपोर्ट – सुमित कुमार , भागलपुर

BHAGALPUR: भागलपुर जिला अंतर्गत नाथनगर थाना क्षेत्र के नरगा चौक स्थित मेडिकल दुकानों मेंभागलपुर के सदर एसडीओ धनंजय कुमार, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, ओषधि निरीक्षक, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने सयुंक्त रूप से शनिवार की शाम में मेडिकलों में सघन छापेमारी किया।छापेमारी के दौरान नरगा चोक स्थित मोना मेडिकल से दो बोतल प्रतिबंधित कफ सिरफ और 17 नशीली टेबलेट के साथ संचालक दीपक यादव को गिरफ्तार किया है साथ ही मोना मेडिकल को सील किया गया है।

वही ड्रग्स इंस्पेक्टर ने बताया कि सदर एसडीओ के निर्देशानुसार कारवाई की गई है। जिसको लेकर नरगा चोक स्थित चार मेडिकल हॉल में छापेमारी की गई । जिसमे तीन मेडिकल हॉल का काजगत के साथ दवाइयां भी सही पाया गया।

वही सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नरगा चोक स्थित मेडिकल हॉल में नशीले और प्रतिबंधित कफ सिरफ बिक्री की जा रही है जिसको लेकर कारबाई की गई और एक मेडिकल संचालक को गिरफ्तार किया गया है ।गिरफ्तार व्यक्ति से बैकवर्ड फॉरवर्ड जानकारी ली जा रही है। जिसको लेकर अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *