20220723 103343

Bhagalpur: विश्व प्रसिद्द श्रावणी मेला में आस्था का अद्भुत संगम; 2 पैर से दिव्यांग श्रद्धालू जल को पात्र में गंगा जल भरकर बाबा वैद्यनाथ धाम हुए रवाना » Recent Bihar

रिपोर्ट – संतोष कुमार, सुल्तानगंज

BHAGALPUR: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आस्था, विश्वास, भक्ति संग आध्यात्मिक शक्ति के मिलन का अदभुत संगम है। पूरे 30 दिन तक चलने वाले इस मेले में शिवभक्त धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप गंगा जल लेकर बाबाधाम जाते हैं। इसी क्रम में झारखंड के रांची काको गांव निवासी दोनों पैरों से दिव्यांग अजीत कुमार सिंह अपनी पीठ पर जल पात्र में गंगाजल लेकर भोलेनाथ को रिझाने के लिए अजगैबीनाथ धाम से बाबा वैद्यनाथ धाम के लिए निकल पड़े हैं।

आस्था की इस कठिन डगर पर बिना पैर के 105 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए वे अपने हाथों के बल चल रहे हैं। भोलेनाथ के इस भक्त पर अनायास ही सबकी नजर पड़ रही है। महादेव के प्रति इनकी आस्था और श्रद्धा को देख हर कोई इनके हौसले को सलाम कर रहा है। सनी ने कहा कि ईश्वर ने हमें सम्पूर्ण अंग प्रदान नहीं किया। इसका हमें कोई मलाल नहीं है। मेरे लिए दो हाथ ही काफी है। विश्व शांति के लिए भोलेनाथ की चौखट तक पहुंचकर उन्हें जलार्पण करेंगे।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *