20230523 150500

Bhagalpur: भागलपुर में उर्फी जावेद के फैन को देखने के लिए जुटी भीड़, पेपर की ड्रेस पहने युवक को देख लोग बोले- कमाल है

BHAGALPUR: जिले में अखबार का कॉस्टयूम (Costume) बनाकर एक युवक सड़क पर ब्लॉगिंग कर रहा था, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. इस शख्स की पहचान घंटाघर निवासी संजय कुमार का पुत्र बृजेश कुमार (Brijesh kumar) है, बृजेश कुमार ने बताया कि वह एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) का बहुत बड़ा फैन है, उसके पहनावे से वह काफी प्रभावित हुआ है. इस वजह से वह इस तरहा का कॉस्ट्यूम पहनकर ब्लॉगिंग कर रहा है. बृजेश ने कहा कि बचपन से ही उसे मॉडलिंग की दुनिया में जाने का शौक था और पहले भी स्कूल-कॉलेजों में उसने मॉडलिंग की है. वहीं, बता दें कि बृजेश बीएड तक की पढ़ाई की है. विगत कुछ सालों से वह सोशल मीडिया पर मॉडलिंग कर रील्स बनाकर अपलोड करता है.

खुद से डिजाइन कर बनाता है कॉस्ट्यूम

बृजेश ने बताया कि टीवी चैनलों में एक्ट्रेस उर्फी जावेद के कॉस्ट्यूम डिजाइन उसे काफी पसंद आता है, जिस वजह से वह एक्ट्रेस की तरह ही अलग-अलग तरह के कॉस्टयूम खुद से डिजाइन कर उसे पहनता है और अलग-अलग जगहों पर ब्लॉगिंग कर सोशल मीडिया पर अपलोड करता है. छोटे शहरों में मॉडलिंग को लेकर लोगों के मन में कई तरह के संशय हैं, जिस वजह प्रतिभा होने पर भी यहां के लोग इसे जगजाहिर करने से कतराते हैं. इससे मॉडलिंग की क्षेत्र में छोटे शहरों के लोग काफी पीछे छूट जाते हैं.

एक अच्छा मॉडल बनना ही है मेरा सपना- बृजेश

वहीं, बृजेश के इस अनोखे कॉस्टयूम को देख लोग अचंभित रह गए, उसे देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी. अजीबोगरीब कॉस्टयूम को देखकर कुछ लोगों ने सराहना भी की, जबकि कई लोगों ने अपने हंसी को नहीं रोक पाए. इस पर बृजेश ने कहा कि एक मॉडल की जिंदगी में तमाम तरह की बाधाएं आती हैं, जिसे पार करने के मुकाम हासिल होता है. आगे उसने बताया कि एक अच्छा मॉडल बनना ही उसका सपना रहा है, जिससे वह हर कीमत पर साकार करेगा.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *