रिपोर्ट – विवेक कुमार, नाथनगर
BHAGALPUR: सिपाही प्रशिक्षण केंद्र नाथनगर में शनिवार को 132 आशु(स्टोनो )सहायक अवर निरीक्षक का पासिंग परेड दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इन लोगों ने 11 महीने के प्रशिक्षण के बाद यह मुकाम हासिल की। इस अवसर पर रेंज डीआईजी विवेकानंद, नवगछिया एसपी सुशांत सरोज व सीटीएस एसपी प्राचार्य मिथलेश कुमार ने सीटीएस की जिप्सी से घूमकर निरीक्षण किया।
डीआईजी विवेकानंद ने सभी सहायक अवर निरीक्षक को कर्तव्यनिष्ठता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि इन सभी का प्रशिक्षण कार्य पूरा हुआ है । उन लोगों को मेरा को मेरा यही संदेश है कि वह अनुशासन के साथ अपने दायित्वों का पालन करें और जनता के सहयोगी के रूप में अपना पहचान स्थापित करें। जो कमजोर हैं ,उन्हे मदद करें। जिन्हें सुरक्षा चाहिए उन्हें सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध रहे और कर्तव्यनिष्ठ बने रहा तथा ईमानदारी के साथ कार्य करें।
डीआईजी ने आगे कहा कि शपथ जो आपने लिया है उसकी एक-एक पंक्ति आपके जीवन को प्रेरित करेगा। पुलिस की छवि ऐसी होनी चाहिए की जिस भूमिका में वो काम करें पूरी ईमानदारी से करें। जब अपने कर्तव्यों का आप अनुपालन वफादारी से करेंगे तो निश्चित रूप से समाज से कुरीतियां समाप्त होगी। पीड़ित की सेवा व सुरक्षा के लिए हमेशा कर्तव्यनिष्ठता रखें बिना भय के काम करें। तभी मन मे तसल्ली होगी। ईमानदारी के साथ कर्तव्यों का पालन करेंगे तो परिवार समाज के साथ साथ पूरे देश को भी आप गौरान्वित करेंगे। मौके पर एसपी सिटी अमित कुमार, सार्जेंट मेजर प्रवीन झा सहित कई पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे। वहीं इसके अलावा पासिंग परेड में आए आशु सहायक अवर निरीक्षक के परिवार वाले भी इस मनमोहक क्षण को अपने अपने मोबाइल में कैद करते नजर आए।