Bhagalpur Suicide News

Bhagalpur: प्रेम-प्रसंग में 12वीं के छात्र ने गले में फाँसी का फंदा डालकर की आत्महत्या, रोते-बिलखते शव देखने पहुँची प्रेमिका

हमारे WhatsApp Group में जुड़ें 👉

77129d 92c1b4936e8d4af583a8f63354f57745 mv2 77129d 92c1b4936e8d4af583a8f63354f57745 mv2

हमारे Telegram Group में जुड़ें 👉

77129d 92c1b4936e8d4af583a8f63354f57745 mv2

रिपोर्ट – सुमित कुमार, भागलपुर

BHAGALPUR: भागलपुर के ततारपुर थाना क्षेत्र स्तिथ लॉज में फंदे से झूलती हुई एक शव बरामद हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक इंटर की पढ़ाई कर रहे छात्र ने प्रेमिका से हुई विवाद के बाद रविवार की रात्री गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वही छात्र की आत्महत्या के बाद प्रेमिका भी मृतक प्रेमी के लॉज पहुँची और बंद दरवाजा को पीटते हुए वहां मौजूद लोगो से कहने लगी कि- प्लीज….गेट खोलिए और मुझे उसे एक बार देखने दीजिए. घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ हैं. पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुट गयी हैं.

प्रेम-प्रसंग में प्रेमी ने की आत्महत्या

पूरा मामला भागलपुर जिला अंतर्गत ततारपुर थाना क्षेत्र के सराय चौक समीप वाजिद अली लेन स्तिथ एक लॉज का हैं. जहाँ प्रेम-प्रसंग में भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया के नवटोलिया गांव निवासी स्वर्गीय कैलाश शाह के (17) वर्षीय पुत्र गौतम कुमार ने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.मामले को लेकर मृतक के रूम-मेट ने प्रिंस कुमार ने कहा कि– गौतम कुमार पीछले एक वर्ष से लॉज में रहकर पढ़ाई करता था। इस वर्ष वह इंटर की परीक्षा देने वाला था। रूम में रह रहे सहयोगियों के मुताबिक़ गौतम का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रात्रि के वक्त अपने कमरे में मौजूद था। जिसके बाद बगल वाले कमरे में जाकर उसने खुदकुशी कर ली.

मौत के बाद प्रेमिका पहुँची लॉज

सोमवार की सुबह करीब 10:00 बजे मृतक के रूममेट प्रिंस अपने कमरे में गौतम को नहीं देखा तो उसने लॉज में रह रहे छात्रों और मकान मालिक को इसकी जानकारी दी.जब मकान मालिक एवं छात्रों ने कमरे का दरवाजा खोला तो, गौतम कुमार का शव फंदे से लटका हुआ पाया। गौतम के लटके हुए शव को देख छात्रों में हडकंप मच गया.उसकी मौत के थोड़ी देर बाद लॉज में एक लड़की भी पहुंची। वो उसके रूम के बाहर दरवाजा पीटने लगी। लोगों से एक बार उसे दिखाने की मिन्नतें करने लगी। लड़की ने कहा कि प्लीज गेट खोलिए। मुझे बस एक बार उसे देख लेने दीजिए…। लड़की बार-बार रोते-रोते पुलिस से गेट खोलने की गुहार लगाती दिखी। वहीं छात्र की मौत के बाद वहां जुटे लोग उससे बार-बार पूछते रहे कि वो कौन है? इस सवाल पर लड़की खामोश थी। वो बस लड़के को एक बार देखना चाहती थी, लेकिन वहां मौजूद लोगो और पुलिस ने मृतक प्रेमी के शव को प्रेमिका को नहीं देखने दिया.वही घटना की जानकारी मिलते ही तातारपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को जानाकरी देने के बाद पुरे मामले की छानबीन में जुट गुई.

Also Read This : नवगछिया पुलिस के हत्थे चढा 27 मामले के कुख्यात क्रिमिनल कन्हैया चौधरी, हथियार और गोलियां बरामद

हमारे Telegram Group में जुड़ें 👉

77129d 92c1b4936e8d4af583a8f63354f57745 mv2 77129d 92c1b4936e8d4af583a8f63354f57745 mv2

हमारे WhatsApp Group में जुड़ें 👉

77129d 92c1b4936e8d4af583a8f63354f57745 mv2
Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *