20221123 145407

Bhagalpur: सीबीआई ने सृजन घोटाला मामले में की कार्रवाई, अमित-प्रिया के कई ठिकानों पर चिपकाया इश्तेहार

रिपोर्ट – संतोष कुमार , भागलपुर

BHAGALPUR: भागलपुर के 2000 करोड़ रुपए से अधिक के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रजनी प्रिया और अमित कुमार के कई ठिकानों पर इश्तिहार चिपकाया है। आपको बता दें कि सीबीआई कोर्ट के द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ इश्तेहार निकाला गया, जिसके बाद सीबीआई की टीम पटना से भागलपुर पहुंची और तिलकामांझी थाना क्षेत्र के न्यू विक्रमशिला कॉलोनी के अलावा कई ठिकाने पर इश्तेहार चिपकाया ।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक अमित और प्रिया के पांच ठिकानों पर सीबीआई ने ढोल नगाड़े के साथ इश्तेहार चिपकाया । इस दौरान सीबीआई अधिकारी ने लोगों से अपील किया कि अगर कहीं भी दिखे तो स्थानीय थाना में सूचित करें. दरअसल आपको बता दें कि सृजन घोटाला के मुख्य आरोपी अमित प्रिया अभी सीबीआई के पकड़ से बाहर है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *