रिपोर्ट – विवेक कुमार, नाथनगर
BHAGALPUR: चंपानगर विषहरी मंदिर स्थित धर्मशाला के केयर टेकर ने शुक्रवार की दोपहर बाद फंदे से लटक कर खुदखुसी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर थाना लाया और कागजी प्रक्रिया पूरा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।हालांकि घटना के बाद लोग तरह तरह के अटकलें लगा रहा हैं। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत कैसे हुई इसका खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने मृतक की पहचान विश्व विद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज निवासी महेंद्र साह के पुत्र टीपू साह (25) के रूप में की है।
एक बजे भाई निकला था खाना खाने के लिए घर
टीपू के भाई पवन ने बताया कि छोटू और टीपू विषहरी मंदिर के धर्मशाला में साथ में ही रहता था। एक बजे के करीब छोटू वहां से साहेबगंज स्थित घर खाना खाने के निकला था। 1.15 बजे टीपू वहां से भतीजी को कॉल किया था और अच्छे से बात भी किया।करीब तीन बजे जब छोटू मंदिर पहुंचा तो देखा कि छोटू फर्स्ट फ्लोर के गोदाम में फंदे से लटक रहा है।इसके बाद उसने इसकी सूचना घर वालों और स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस के सामने ही हम लोगों ने टीपू को फंदे से उतारे। टीपू पैर से विकलांग था।उसकी चार साल पहले शादी हुई थी।उसके दो बच्चे भी हैं।
पॉकेट में मिला सुसाइड नोट
पुलिस को जांच के दौरान उसके पॉकेट से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमे उसने खुद से आत्महत्या करने की बात स्वीकारी है। ऐसा पुलिस और उसके भाई का कहना है।मंदिर के संगरक्षक विनय लाल ने बताया कि टीपू और छोटू धर्मशाला में स्टाफ है।दोपहर में छोटू खाना लाने गया था। टीपू ने छोटू को जाने वक्त कहा सीढ़ी पर का दरवाजा बंद कर देना,नहीं तो बच्चा सब घुस जाएगा।
खाना लेकर जब वह वापस लौटा तो उसी ने टीपू को फंदे से लटकते देखा।उसने इसकी जानकारी मंदिर के अध्यक्ष को दी।इस संबंध में नाथनगर इंस्पेक्टर राजरतन ने बताया कि चंपानगर विषहरी मंदिर के धर्मशाला का स्टाफ ने आत्महत्या की है। उसके पॉकेट से सुसाइड नोट मिला है। बॉडी के पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा।मामले की सघन पड़ताल की जा रही है