रिपोर्ट – गुंजन कुमार , शाहकुंड
BHAGALPUR: भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम शौच करने गए चचेरे भाई-बहन की बाढ़ के पानी में डूब जाने से मौत हो गई। मृतक की पहचान शाहकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत गोड़ियासी गांव निवासी चंद्रभूषण मंडल के 6 वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार और मुकेश कुमार के 5 वर्षीय पुत्री अनु कुमारी के रूप में हुई है.
घटना के बाबत बताया जा रहा है कि उक्त दोनों बच्चे शौच के लिए गया था पैर फिसलने से दोनों गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना पर शाहकुंड पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया.
घटना के बाद पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया वहीं बच्चों के माता-पिता सहित पूरे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है