BHAGALPUR: भारत स्काउट और गाइड का दीक्षांत समारोह का आयोजन इंटर स्तरीय विद्यालय शारदा पाठशाला में किया गया।वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य जय नंदन मंडल, स्काउट जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद, गाइड कैप्टन कुमारी लवलीना ,शिक्षक अशोक कुमार राय, खुर्शीद आलम, पवन कुमार दास, धनंजय कुमार,स्वीटी कुमारी ,मीनू कल्याणी ,रोजी निक्की ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर कुल 50 गाइड छात्राओं को स्कार्फ, बैज, और बॉगल देकर सम्मानित किया गया।
जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद व शिक्षिका कुमारी लवलीना ने छात्राओं को दूसरों की सहायता, समाज सेवा और देश सेवा के लिए प्रतिज्ञा दिलवाई।प्राचार्य जयनंदन मंडल ने कहा ऐसी संस्था से बच्चों में अनुशासन एकता और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ती है अपने अंदर की प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता है। मौके पर प्रेरणा कुमारी ,गंगा भारती, अनु कुमारी, अनन्या कुमारी, स्नेहा कुमारी, आयुक्ता कुमारी, मुस्कान खातून,चांदनी कुमारी ने स्वागत सांस्कृतिक पॉलिथीन मुक्त अभियान एवं वृक्षारोपण कर जागरूकता चलाया।