रिपोर्ट – सुमित कुमार, भागलपुर
BHAGALPUR: भागलपुर के नए जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन कुमार ने शुक्रवार को जिला परिषद कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया। नवनियुक्त जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन कुमार को डीडीसी कुमार अनुराग ने पदभार ग्रहण कराया।
कुछ महीने पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। 22 अप्रैल को भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के समक्ष मतदान हुआ जिसमें मिथुन कुमार विजयी घोषित हुए। इसके बाद आज जिला परिषद कार्यालय में लगभग सभी जिला परिषद सदस्यों के साथ अपना पदभार ग्रहण किया।
पदभार ग्रहण करने के बाद जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन कुमार ने कहा कि अब विकास कार्यों में तेजी आएगी और विकास की गंगा बहेगी। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश मंडल, विपिन कुमार, दिव्या सिंह, डब्ल्यू कुमार सहित कई जिला परिषद सदस्य एवं जिला परिषद कार्यालय के कर्मचारी मौजूद थे।