रिपोर्ट – संजय कुमार , भागलपुर
BHAGALPUR: रविवार को छापेमारी के दौरान पुलिस ने सात किलो गांजा के साथ छह व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिमसें मुख्य तस्कर मो.जामी भी शामिल है। गिरफ्तार आरोपी के पास से सात किलो गांजा के अलावा तीन मोबाइल भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फतेहपुर के रहने वाले मो.इमरोज, मो.अरबाज, मो.आजम एव मो.आलम के रूप में कई गयी है। अन्य दो आरोपी किशोर कुमार एवं छतीश कुमार दोनों साहेबगंज के रहने वाले है। जानकारी के अनुसार पुलिस गांजा के खेप के आने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई।
जिसके बाद सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात के द्वारा आनन-फानन में टीम गठित की गई। और शाम चार बजे के करीब औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना के थानाध्यक्ष कौशल कुमार भारती, बरारी थानाध्यक्ष संजय सत्यर्थी, सीआईटी एव बज्र टीम के द्वारा छापेमारी की गई। इस दौरान फतेहपुर गांव के व्यपारी टोला में मो.जाकी के घर पर छापा मारा गया। जिसमें जामी समेत अन्य खुदरा खरीदार भी पुलिस की पकड़ में आ गए। बताया जाता है कि मो जामी ने ही बाकी लोगों को गांजा खरीदने के लिए बुलाया था।
यह सभी गांजा के खुदरा विक्रेता है, जो जामी से गांजा ख़रीदकर अपने-अपने एरिया में बेचने का काम करते है। थानाध्यक्ष कौशल कुमार भारती ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार ओर सयुंक्त छापेमारी में सभी छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी पर मामला दर्ज कर अग्रिम कारवाई की जाएगी।
Also Read This: Bihar: पटना में सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर पत्थरबाजी, 3-4 गाड़ियों के टूटे शीशे » Recent Bihar