रिपोर्ट – सुमित कुमार, भागलपुर
BHAGALPUR: भागलपुर के तिलकामांझी व जोगसर थाना के अलग-अलग जगहों पर तीन दिनों तक सातवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से छह युवकों ने मिल कर गैंगरेप किया. सूचना पर छापेमारी को पहुंची पुलिस ने आदमपुर घाट रोड स्थित किराये के मकान से नाबालिग छात्रा को बरामद करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों में बांका के गालिमपुर का कुंदन कुमार ( 20 ), मोहनपुर का करण कुमार (19), महमदपुर का आदित्य कुमार (19) व नवगछिया के खरीक का अभय कुमार (19) शामिल हैं.वहीं 2 आरोपित आरोपित एलएक्स अभिषेक और नया बाजार के राइडर उर्फ डब्लू चौधरी फरार हैं.
पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को वह एक परिचित लड़के के बुलाने पर सैंडिस गयी थी. युवक उसे अगवा कर अपने साथ सैंडिस के सामने स्थित एक मोहल्ले में किराये के कमरे पर ले गया. वहां पहले से उसका एक और साथी मौजूद था. दोनों ने मिल कर उसके साथ दुष्कर्म किया.
शनिवार शाम को वे दोनों उसे नशीला पदार्थ खिला कर जोगसर थाना क्षेत्र के आदमपुर घाट रोड स्थित निरंजन यादव के मकान में किराये से रह रहे बीए के चार छात्रों के पास ले गये. उक्त दोनों युवक वहां से भाग गये. उन चारों लड़कों ने उसके साथ बारी-बारी से दो दिनों तक गैंगरेप किया. रविवार शाम को पहुंची पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में चारों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया और छात्रा को मुक्त कराया. मामला प्रकाश में आने के बाद इसकी जानकारी एसएसपी आनंद कुमार को दी गयी. एसएसपी के निर्देश पर सिटी डीएसपी ने पकड़े गये चारों लड़कों और फरार दो लड़कों के विरुद्ध केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.