20220630 195818

भागलपुर पुलिस को मिले अत्याधुनिक तकनीक से लैस 12 वाहन, 112 डायल करने पर तुरंत आपके पास पहुँचेगी पुलिस की वाहन

रिपोर्ट/-संजय कुमार/-भागलपुर: भागलपुर में बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से बड़ी पहल की गई है। दरअसल क्राइम कंट्रोल में इजाफा लाने के लिए और मजबूत पुलिसिंग को सफल बनाने के लिए  जिला पुलिस केंद्र से डीआईजी विवेकानंद के नेतृत्व में 112 टोल फ्री नंबर (Dial Toll Free No. 112) के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वही वाहनों को लेकर,डीआईजी ने बताया कि जिले भर में आपातकालीन सेवा और क्राइम कंट्रोल को मद्देनजर रखते हुए कुल 12 वाहनों को रवाना किया गया है।

उन्होंने इन वाहनों की विशेषताओं के बारे में बताया कि यह वाहन आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों के बचाव के लिए है, जिसका टोल फ्री नंबर 112 है। और इससे लोग विशेष परिस्थितियों में कॉल कर समस्याओं से निजात पा सकेंगे। उन्होंने कहा कि वाहनों के भीतर एक पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में चार अतिरिक्त पुलिसकर्मी की मौजूदगी रहेगी।जिनमें से एक भारतीय सेना से रिटायर्ड जवान भी तैनात रहेंगे।  अत्याधुनिक उपकरणों से लैस रहेंगे। और प्रत्येक वाहनों में मेडिकल सुविधा एवं क्राइम कंट्रोल के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

IMG 20220630 200028
भागलपुर प्रक्षेत्र डीआईजी विवेकानंद

डीआईजी विवेकानंद ने बताया कि डायल 112 के तहत मुहैया कराए गए वाहनों में वायरलेस कॉम्यूनिकेशन के अलावा जीपीएस, मोबाइल डाटा टर्मिनल समेत अन्य आधुनिक उपकरण लगाये गये हैं. इनकी मदद से गाड़ियों का रीयल-टाइम लोकेशन के अलावा कॉल करने वाले का नंबर और घटना का लोकेशन समेत अन्य सभी जानकारी डिस्प्ले होगी. इसकी मदद से पुलिस वाले घटना स्थल या पीड़ित व्यक्ति को लोकेट करके उन तक पहुंच जायेंगे. मौके पर सीनियर एसपी बाबूराम सिटी एसपी सुप्रभात सिटी एसपी शुभम आर्य सार्जेंट मेजर केके शर्मा सहित कई पुलिस अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *