20230807 143732

भागलपुर पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, 3 लड़की और 9 युवक को लॉज के अंदर देख शर्म से हुई पानी-पानी

रिपोर्ट – सुमित कुमार, भागलपुर

BHAGALPUR: भागलपुर जिला अंतर्गत बरारी थाना क्षेत्र के संत नगर मोहल्ले में पुलिस ने छापेमारी कर बड़े सेक्स रैकेट गिरोह का उद्भेदन किया है। संत नगर मोहल्ले के सिंटू मिश्रा के लॉज में पुलिस ने छापेमारी करने गई, जहां लॉज के अंदर का नजारा देख पुलिस भी शर्म से पानी-पानी हो गयी. पुलिस ने मौके पर से 3 लड़कियों समेत 9 युवकों को गिरफ्तार किया है।

वहीं छापेमारी के दौरान पुलिस ने आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की है. बताया जा रहा है कि यहां पर लंबे समय से सेक्स रैकेट का काम चल रहा था। डायल 112 को गुप्त सूचना मिली कि- बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत संत नगर मोहल्ला स्तिथ सिंटू मिश्रा लॉज में देह व्यापार का धंधा चल रहा है. जिसके बाद डायल 112 द्वारा बरारी थाना को सूचना दी गयी. जहाँ भागलपुर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में महिला और पुरुष जवान के साथ कि गयी. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है।

गिरफ्तार तीन लड़कियों में से दो लड़कियां कटिहार जिले के रहने वाली बताई जा रही हैं. वहीं, एक लड़की भागलपुर जिले की ही रहने वाली है. हिरासत में लिए गए युवकों के कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. पूरे लॉज को फिलहाल सील कर दिया गया है. वहीं, मकान मालिक मौके से भागने में कामयाब रहा. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *