रिपोर्ट – संतोष कुमार , भागलपुर
BHAGALPUR: भागलपुर के बरारी थाना पुलिस ने दो अलग अलग ठिकानों पर छापामारी करते हुए नशे का कारोबार करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दो लोगों को 29 ग्राम ब्राउन शुगर एवं एक लाख 61 हजार रुपया कैश के साथ धर दबोचा है ।एएसपी शुभम आर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि वेट मशीन, मोबाइल ,समेत नशे से जुड़े अन्य सामान भी जब्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी का अपराधिक इतिहास भी रहा है। नशे के कारोबार करने मामले में उस पर मधुसुदनपुर थाने में मामला दर्ज है। नशे से जुड़े कारोबार में संलिप्तता के आरोप में निलेश कुमार एवं अमन कुमार को गिरफ्तार किया है।
एएसपी ने बताया कि इससे जुड़े लोगों का नेटवर्क खंगाला जा रहा है उस पर भी शिकंजा कसा जाएगा। लगातार अभियान चलती रहेगी। छापामारी टीम में बरारी पुलिस के अलावा सीआईटी एक और तीन नंबर की टीम के जवान शामिल थे।