रिपोर्ट/-नंदन झा/-नाथनगर: नाथनगर के चंपानगर के मसकन बरारीपुर स्थित वृद्धाश्रम व भगवान महावीर पथ स्थित रैन बसेरा का भागलपुर नगर निगम के नगर आयुक्त डॉ. योगेश कुमार सागर ने निरिक्षण किया। इस दौरान लोगों को मिलने वाली सुविधाओं, रजिस्टर पंजी, बेड आदि का अवलोकन किया गया। दोनों जगह पानी, बिजली, शौचालय की व्यवस्था दुरूस्त नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की गई और संबंधित जिम्मेदार को व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया गया।
वही रैन बसेरा में लगे 4 सीसीटीवी कैमरा में से सिर्फ 2 ही कैमरा काम कर रहे थे.जहाँ उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया. नगर आयुक्त ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि- रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया है.जो भी कमियां पाई गई है, उसे दूर कराया जाएगा और जो भी सामग्री की जरूरत है उसे भी पुरा किया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोग रैन बसेरा का उपयोग कर सकते. इसके लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाएगा.