20220630 101922

भागलपुर: रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने आभूषण कारोबारी के घर पर चढ़कर की गोलीबारी;जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट/-नंदन झा/-नाथनगर: भागलपुर जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नूरपुर राजपूत टोला में मंगलवार की शाम करीब 5 बजे 2 बाइक पर सवार 4 की संख्या में बेख़ौफ अपराधियों ने आभूषण कारोबारी कारू साह के घर पर चढ़कर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया.अपराधियो द्वारा की गई गोलीबारी में आभूषण कारोबारी बाल-बाल बच गए.बताया जा रहा है कि-पीड़ित कारू साह को हल्की गोली की छींटे लगी है.परिजनों द्वारा आनन फानन में कारू साह को इलाज हेतु नाथनगर रेफरल अस्पताल लाया गया.जहां उसका इलाज जारी है.

घटना के बाबत पीड़ित कारू साह ने बताया कि-15 दिन पूर्व कुख्यात अपराधी मनु यादव उर्फ मनुवा ने 3 लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी,नहीं देने पर राघोपुर टीकर गांव निवासी कुख्यात बदमाश मन्नू यादव उर्फ मनुआ, प्रिंस सिंह व दो अज्ञात बदमाशों ने घर पर आकर हत्या की नियत से गोलीबारी की.जिससे वह बाल-बाल बच गए.पीड़ित कारू साह ने मामले को लेकर मधुसूदनपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज किया है.घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है.वही घटना के बाद नाथनगर इलाके में कुख्यात मनु यादव उर्फ मनुआ के आतंक से इलाके के व्यवसायी के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है। मनु यादव पर हत्या लूट छिनतई, बमबाजी, रंगदारी समेत कई आपराधिक मामला दर्ज है । मनु यादव जेल से छूटने के बाद हमेशा व्यव्सायी को ही अपना निशाना बनाते है जिससे मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर और नाथनगर ले मुख्य बाजार में दुकानदार और व्यव्सायी की बीच दहशत कक माहौल बना हुआ है।

वही मधुसूदनपुर थाना प्रभारी संतोष शर्मा द्वारा मामले की जानकारी भागलपुर एसएसपी बाबु राम को दी गयी.जहाँ मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी बाबु राम ने घटना की जाँच एएसपी शुभम आर्या को सौंपा.वही सिटी एएसपी शुभम, नाथनगर थाना अध्य्क्ष मो. सज्जाद हुसैन दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर सघन जांच की. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया.जहाँ अपराधियो द्वारा किये गए वारदात सही पाया गया.

मामले को लेकर भागलपुर वरीय पुलिस अधीक्षक बाबु राम ने कहा कि-सिटी एएसपी शुभम आर्या के नेतृत्व में जांच दल का गठन किया गया था.जहाँ एएसपी शुभम आर्य, नाथनगर इंस्पेक्टर मो.सज्जाद हुसैन ने दल बल के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया.जांच के क्रम में अपराधियों द्वारा किये गए वारदात सही पाया गया है.अपराधियो की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है.बहुत जल्द अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. वही आपराधिक घटना को गंभीरता से नहीं लेने के कारण मधुसूदनपुर ओपी प्रभारी संतोष शर्मा पर पहले भी अनुशासनिक कार्रवाई हो चुकी है. इनका ट्रांसफर जल्द ही दूसरे जगह किया जाएगा.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *