BHAGALPUR: विश्व योग दिवस के अवसर पर मध्य विद्यालय जगदीशपुर सहित प्रखण्ड जगदीशपुर के विभिन्न विद्यालयों में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया । मध्य विद्यालय जगदीशपुर में कार्यक्रम का शुभारंभ बाल संसद के आकृति आनंद , चांदनी कुमारी , संध्या कुमारी , प्रज्ञा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया । योग कार्यक्रम वासुदेव , नवल किशोर पंजियारा तथा छात्रा तन्नु कुमारी के नेतृत्व में किया गया जिसमें सुर्य नमस्कार , हलासन , वृक्षासन , तौलासन , भ्रामरी , ब्रह्मनाद , भुजंग आसन किया गया । साथ ही योग से संबंधित क्विज तथा देशभक्ति गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस अवसर प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने कहा कि आज हम अपने पुराने परंपरा को अपनाने जा रहे जिसमें योगासन बहुत आवश्यक है । आज कोराना महामारी के समय योग और आयुर्वेद हमारा सबसे बड़ा रक्षक सिद्ध साबित हुआ इसलिए आज शुद्ध ऑक्सीजन तथा औषधि के लिए विद्यालय में पचास तुलसी के पौधा लगाया गया । इस अवसर पर बिन्दु , कौशिल्या , कल्पना , भारती , आग्रह , नीरज, मुरली, अभिनाश सरोज , पुष्पलता, मिनाक्षी , नाहिदा सहित सभी छात्र छात्राओं उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट-श्रवण कुमार,जगदीशपुर