रिपोर्ट – सुमित कुमार, भागलपुर
BHAGALPUR: भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी (Bhagalpur Dm Naval Kishore Chaudhary) द्वारा दिए गए आदेश के आलोक में शनिवार को यातायात पुलिस द्वारा किए गए गहन वाहन जांच अभियान के दौरान 309 वाहनों से 3 लाख 71हजार 500 रूपये जुर्माना के रूप में वसूली की गई,जांच के दौरान 16 वाहनों को जप्त भी किया गया।

शनिवार को 12 ट्रक, 1 बस, 166 टोटो, 96 ऑटो एवं 281 अन्य वाहनों की जांच की गई, जिनमें 9 ट्रक से 40 हजार रुपए, 45 टोटो से 22,500 रुपए, 3 ऑटो से 3000 रूपये, 48 अन्य वाहनों से 1 लाख 2 हजार रुपए की वसूली की गई। जांच के दौरान 6 टोटो एवं दो ऑटो को जप्त किया गया इस प्रकार कुल 105 वाहनों की जांच की गई।
वही इसके अलावा आईसीसीसी के माध्यम से कुल 204 वाहनों को जुर्माना राशि 2 लाख 4 हजार रुपए का ऑटोमेटिक चालान निर्गत किया गया है। वही भागलपुर परिवहन विभाग द्वारा शनिवार को उल्टा पुल पर 11, मनाली चौक पर 01, तिलका मांझी चौक के समीप 25, रेलवे स्टेशन के समीप 04 एवं कोयला डिपो के समीप 02 वाहनों की जांच की गई। जहाँ कुल 43 वाहनों से 5 लाख 3 हजार रुपए की जुर्माना राशि चार्ज किया गया है। इस प्रकार यातायात पुलिस एवं जिला भागलपुर परिवहन विभाग द्वारा कुल 8 लाख 74 हजार 5 सौ रूपये जुर्माना राशि की वसूली की गई है।
भागलपुर शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी द्वारा लगातार कोशिशें की जा रही है। वाहनों को ज़ेबरा क्रॉसिंग के पहले रुकने, मुख्य चौराहों से 70 मीटर दूर ऑटो और टोटो रखने, यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने का आदेश जारी किया गया है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना चार्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके शनिवार को भागलपुर परिवहन विभाग एवं भागलपुर यातायात पुलिस के द्वारा गहन वाहन जांच अभियान चलाया गया, साथ ही विभिन्न चौक चौराहा पर लगे सीसीटीवी से भी वाहन चालकों की गलतियों को पकड़ा गया और ऑटोमेटिक चालान निर्गत किया गया है।
Also Read This: भागलपुर: गंगा नदी में रील्स बनाने के दौरान 1 लड़की और 5 लड़के डूबे, 4 लड़के लापता होने के बाद परिजनों में मचा कोहराम » Recent Bihar