20220623 232806

भागलपुर: प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधान पांडेय ने बांका कांवरिया पथ का लिया जायजा; दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

BHAGALPUR: श्रावणी मेला- 2022 से संबंधित तैयारियों एवं कांवरिया पथ में कराए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण आयुक्त भागलपुर प्रमंडल दयानिधान पांडेय, जिला पदाधिकारी बांका अंशुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बांका डॉक्टर सत्यप्रकाश के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करूआपाथर चेक पोस्ट के समीप मद्य निषेध भवन और चिन्हित पार्किंग स्थल का निरीक्षण से किया गया। श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुए पार्किंग स्थल की व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में प्रमंडलीय आयुक्त के साथ जिला प्रशासन बांका का काफिला दुम्मा बॉर्डर की तरफ बढ़ गया।

दुम्मा बॉर्डर पर निरीक्षण के क्रम में पीएचईडी द्वारा कराए गए कार्यों का जायजा लिया गया। इसी क्रम में पीएचइडी द्वारा 10 स्थाई शौचालयों में कराए जा रहे रंग- रोगन एवं साफ- सफाई का जायजा लिया। शौचालय में दरवाजा नहीं रहने पर तुरंत शौचालय में दरवाजा लगाने का निर्देश दिया गया, साथ ही पैन की सफाई करने का भी निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण को रास्ते पर बिछाए गए बालू का समतलीकरण भली-भांति कराने का निर्देश दिया गया। बालू पर पानी गिराने का भी निर्देश दिया गया ताकि बालू बैठ जाएं, धूल न उड़े।

पर्यटन विभाग को कांवरिया पथ के किनारे जितने भी बैंच और कांवर स्टैंड क्षतिग्रस्त है उनकी मरम्मति करने का निर्देश दिया गया। पर्यटन विभाग को सोलर लाइट जो कांवरिया पथ पर लगे हुए है वे सही से कार्य कर रहे हैं या नहीं इसकी जांचकर 30 जून तक कार्यशील अवस्था में लाने का निर्देश दिया गया।

इसके बाद काफिला हरखार गोरियारी के तरफ बढ़ गया। हरखार गोड़ियारी धर्मशाला में भवन निर्माण के कार्यों का जायजा लिया गया तत्पश्चात पीएचइडी द्वारा निर्मित शौचालय का निरीक्षण किया गया। बोरिंग में पानी नहीं आने के कारण पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। पथ निर्माण कार्यपालक अभियंता को रास्ते के किनारे वाइंडिंग करने का निर्देश दिया गया ताकि बरसात में बालू बह न जाए। रास्ते में स्थित कांवर स्टैंड और बैंच को केसरिया रंग से पुताई करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद काफिला इनारावरण धर्मशाला होते हुए अबरखा धर्मशाला तक पहुंचा।

अबरखा धर्मशाला में प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा सभी तकनीकी पदाधिकारियों द्वारा कराए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। शेष बचे हुए कार्यों को 30 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद काफिला सूइयां होते हुए जिलेबिया मोड़ तक पहुंचा। जिलेबियामोड़ पर स्थित कैफिटेरिया का निरीक्षण किया गया। पर्यटन विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि सरकार द्वारा बनाए गए भवन की रख- रखाव सही स्थिति में नहीं है, काफी जंगल- झाड़ उग आए हैं उसकी सफाई कराने का निर्देश दिया गया। जिलेबियामोड़ पूरे कांवरिया पथ का काफी महत्वपूर्ण स्थान है, अतः यहां यात्रियों के लिए उत्तम व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे।

श्रावणी मेला- 2022 में कार्य कर रहे सभी तकनीकी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वह अपना शेष कार्य 30 जून तक पूरा कर लें। तत्पश्चात आयुक्त सुल्तानगंज के लिए रवाना हो गए। इस कार्यक्रम में अपर समाहर्ता बांका निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण बांका, उप- विकास आयुक्त बांका, जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, अभियंता पर्यटन एवं सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *