Bhagalpur News

Bihar: भागलपुर में गंगा का कहर, बीच नदी में पलटी नाव, 8 लोग डूबे 1 महिला की मौत

रिपोर्ट – संतोष कुमार , सुल्तानगंज

BHAGALPUR: सुल्तानगंज में तेज़ हवा के कारण बड़ा हादसा हो गई। ग्रामीणों से भरा नाव गंगा नदी के बीचोंबीच पलट गई। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई। नाव पर सवार सभी लोगों को समय रहता बचा लिया गया। मृत महिला के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

घटना सुल्तानगंज की है जहां गंगा नदी में तेज़ हवा की वजह से एक नाव पलट गई। भागलपुर के सुलतानगंज में दियारा जा रही नाव के साथ बड़ा हादसा हो गया जिससे 8 लोग डूबने लगे। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने 7 लोगो को बचा लिया। हालांकि एक महिला को बचाने में नाकामयाब रहे। इस घटना में कनकिया देवी 62 वर्ष की मौत हो गई। कनकिया देवी के पति का नाम अरुण यादव है। ये तिलकपुर की रहने वाली थी। घटना दोपहर तीन बजे की है। जब सभी लोग नाव में सवार होकर दियारा जा रहे थे। लेकिन तेज हवा के कारण नाव असंतुलित हो गई। जिसके बाद नाव बीच नदी में ही पलट गई

जानकारी के मुताबिक 8 लोग उस नाव पर सवार थे। इनमें 2 महिलाएं और 6 पुरुष थे। ये सभी तिलक नगर घाट से नाव पर बैठे थे और नदी के दूसरी ओर मवेशियों के चारे के लिए जा रहे थे। लेकिन जब नाव बीच नदी में पहुंची तब तेज़ हवा के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया। स्थानीय लोगों ने डूबते लोगों को देखा और प्रशासन को तुरंत इसकी खबर दी। इसके साथ ही तुरंत नदी में डूबे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया। 62 वर्षीय कन्किया देवी को लोगों ने पानी से बाहर निकाल कर अस्पताल लाया जहां की डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बीडीओ मनोज कुमार सीओ शंभू शरण राय और थाना इस्पेक्टर लाल बहादुर दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गए हैं फिलहाल पुलिस आवाश्यक कागजी कार्रवाई के मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *