20240521 172705

भागलपुर में बारात से लौट रहें चाचा-भतीजा को बेकाबू हाइवा ने कुचला, घटना स्थल पर हुई दर्दनाक मौत

रिपोर्ट – सुमित कुमार भागलपुर

BHAGALPUR: भागलपुर में एक बड़ा हादसा सामने आया है यहां तेज रफ्तार हाइवा ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी। जिससे उसमें सवार चाचा भतीजा की मौके पर ही मौत हो गई। रिक्शा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। टक्कर मारने के बाद हाईवे चालक हाईवे लेकर घटना स्थल से रफूचक्कर हो गए। ई रिक्शा का ड्राइवर भी फरार बताया जा रहा है।

मृतकों की पहचान अमडंडा थाना क्षेत्र के अशोक सिंह के पुत्र सन्नी कुमार (18 वर्षीय) और केशव सिंह के पुत्र सिंटू सिंह (27 वर्षीय) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का थाने में रो-रो कर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार चाचा – भतीजा दोनों गांव के ही एक युवक की बारात में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. तभी अचानक एक हाईवे ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक बारात धोराया थाना क्षेत्र के गौरा स्थित एक गांव में गई हुई थी। सुबह चाचा भतीजा दोनों सीएनजी टोटो से घर लौट रहे थे। मुर्गियाचक गांव के पास तेजी से आ रहे हाईवे से टोटो की भिड़ंत हुई।

घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी चंदन कुमार ने जानकारी दी है कि सड़क हादसे में दोनों की घटनास्थल मौत हो गई थी। ई रिक्शा जब्त कर लिया गया है। हमारी टीम टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुटी हुई है। जैसे ही पता चलेगा उचित कार्यवाही की जाएगी।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *