रिपोर्ट – कुणाल शेखर , भागलपुर
BHAGALPUR: भागलपुर के जीरोमाइल स्थित रेशम भवन में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत उद्योग विभाग से संबंधित योजनाओं की स्वीकृति और वितरण शिविर का आयोजन किया गया | जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उद्योग विभाग के जीएम संजय कुमार वर्मा सहित सभी बैंक के प्रबंधक मौजूद थे | सबसे पहले जिलाधिकारी ने रेशम केंद्र में नए उद्यमियों के द्वारा लगाए गए उनके उत्पादन के स्टाल को देखा और उनके उत्पादन की जानकारी लेते हुए सभी नए उद्यमियों को प्रोत्साहित किया | उसके बाद कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी, उद्योग विभाग के जीएम और सभी बैंक के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया | जीएम संजय कुमार वर्मा ने डीएम सुब्रत कुमार सेन को अंग वस्त्र ,पौधा और मोमेंटो देकर सम्मानित किया |
इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी बैंक अधिकारियों से स्वरोजगार को बढ़ावा दिए जाने को लेकर नए उद्यमियों को सरकार के द्वारा दिए जाने वाले सहायता को समय से मुहैया कराए जाने और बैंक के द्वारा हर संभव मदद उद्यमियों को कराए जाने का दिशानिर्देश भी दिया | इस दौरान जिलाधिकारी ने नए उद्यमियों को सरकार के द्वारा सहायता दिए जाने का स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया, जबकि बिहार सरकार के द्वारा दिए गए 10 लाख रुपया सहायता राशि से काम प्रारंभ कर अच्छा काम कर रहे हो उद्यमियों को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया , कार्यक्रम के समापन के समय जिलाधिकारी ने रेशम भवन परिसर में वृक्षारोपण भी किया |
इस दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से सम्मानित होने वाली स्वीटी कुमारी काफी उत्साहित दिखी और उन्होंने कहा कि वह बिहार सरकार के महिला उद्यमी योजना से लाभान्वित होकर देसी होम फ्लेवर ब्रांड से शुद्ध सरसों तेल का निर्माण कर रही है , और लगातार लोगों से मिल रहे सहयोग के कारण उनका व्यापार बढ़ता ही जा रहा है | कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में उडमी ,उद्योग विभाग के कर्मचारी, अधिकारी और बैंक अधिकारी मौजूद थे |