Bhagalpur world record

Bihar: आजादी के अमृत महोत्सव से पहले भागलपुर ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कर दिखाया ऐसा कमाल..!

रिपोर्ट – संजय कुमार , भागलपुर

BHAGALPUR: आजादी के अमृत महोत्सव का रंग भागलपुर के हर घर में नजर आ रहा है। आज से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा लहराता नजर आएगा। लेकिन भागलपुर जिले में कुछ बेहद खास हो रहा है क्योंकि लोग सिर्फ तिरंगे को घरों में नहीं लहरा रहे बल्कि उसे लेकर यात्रा पर भी निकल पड़े हैं। अपने तिरंगे के साथ की यात्रा से समाज में अनोखा संदेश पहुंचा रहे हैं और साथ ही साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना रहे हैं।

पूरे देश में भारत का 75 वां अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसे लेकर हर एक घर में जहां आज से तिरंगा फहराया जाएगा तो वहीं कई जगहों पर तिरंगा यात्रा भी निकाली जा रही है। भागलपुर शहर के सैंडिस कंपाउंड से आज तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। वर्ल्ड रिकॉर्ड की 2 सदस्य टीम यहां आकर यात्रा का पूरे तरीके से मुआयना किया और कार्यक्रम के अगुवाई कर रहे लोगों को वर्ल्ड रिकॉर्ड का मेडल और प्रशस्ति पत्र सौंपा है। सैंडिस कंपाउंड से बीजेपी नेता अरजीत सारस्वत और जमुई की विधायक श्रेयशी सिंह सहित कहलगांव के बीजेपी विधायक पवन यादव के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें 75 फीट का लंबा तिरंगा के साथ-साथ 75 स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में बच्चों को सजाकर यात्रा को निकाला गया। जो सैंडिस कंपाउंड से निकलकर खलीफाबाग चौक होते हुए लाजपत पार्क में समाप्त हुआ।

तिरंगा यात्रा के दौरान हजारों हजार की संख्या में आम लोगों के साथ-साथ कई स्कूल के बच्चे बच्चियों सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हर्षउल्लास के साथ यात्रा निकाली और भारत माता की जय के नारों से पूरा शहर गुंजामान रहा। वही वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने बताया कि 75 स्वतंत्रता सेनानियों और 75 मीटर के तिरंगे के साथ निकाले गए यात्रा को वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। वही जमुई की विधायक ने कहा कि भागलपुर पहले भी दो बार वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम अपना शामिल करा चुका है और आज तीसरी बार भी यहां के लोगों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम शामिल कराया है। जिसके लिए उन्होंने यहां के लोगों को बधाई दी है।

भागलपुर में एक के बाद एक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज होने से लोगों के मन में काफी उत्साह है। 15 अगस्त को लेकर पुलिसबल की तरफ से भी सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। आज जिलाधिकारी द्वारा उन तैयारियों का निरीक्षण भी किया गया।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *