20220704 084951

भागलपुर: बकरीद को लेकर नाथनगर के विभिन्न थाने में शांति समिति की बैठक की गई आयोजित; जाने महत्वपूर्ण जानकारी

रिपोर्ट/-नंदन झा/-नाथनगर: नाथनगर थाना परिसर में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक थाना अध्यक्ष मो सज्जाद हुसैन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रखंड एवम शहर के संवेदनशील जगहों पर चर्चा की गई।थानाध्यक्ष मो सज्जाद हुसैन ने कहा कि अफवाह से दूर रहें। इंटरनेट मीडिया पर आने वाली अफवाहों को फारवर्ड न करें। जिस तरह से आपलोग पूर्व के भांति सभी समुदाय के लोग मिलजुल कर हर त्योहार मनाते आ रहे हैं उसी तरह बकरीद का भी त्योहार मनाएंगे। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान आपलोग शांति व्यवस्था कायम रखने में प्रशासन का परस्पर सहयोग करेंगे। असमाजिक तत्व कुछ भी करने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना फौरन पुलिस प्रशासन को दें।

कुर्बानी के दिन जमा होने बाले खून को एक जगह गड्ढा कर डाल दें। कहीं भी ज्यादा भीड़ नहीं लगाना है। किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटने पर उसकी सूचना तुरंत देने के लिए कहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस संवेदनशील जगहों पर मौजूद रहेगी।बैठक में मौजूद भवेश यादव,अशोक राय,पंकज दास,नीलम देवी सहित कई ने अपनी बात रखी।इस मौके पर मो जियाउर रहमान,संजय यादव, मो नेजाहत अंसारी,मो असफाक अंसारी,मो जुम्मन अंसारी,मो सिकंदर,डॉ अनवारूल हक,जाबिर अंसारी,मो अय्याज थे।

वही मधुसुदनपुर ओपी परिसर में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक थाना अध्यक्ष महेश कुमार की अध्यक्षता में हुई।थानाध्यक्ष ने कहा कि अफवाह से दूर रहें। इंटरनेट मीडिया पर आने वाली अफवाहों को फारवर्ड न करें। जिस तरह से आपलोग पूर्व के भांति सभी समुदाय के लोग मिलजुल कर हर त्योहार मनाते आ रहे हैं उसी तरह बकरीद का भी त्योहार मनाएंगे। असमाजिक तत्व कुछ भी करने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस सभी संवेदनशील जगहों पर मौजूद रहेगी।बैठक में मौजूद जिला परिषद सदस्य मिथुन यादव,शिवशंकर राय,अरुण चौधरी,गुड्डू, सहित कई ने अपनी बात रखी।इस मौके पर शांति समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।

वही ललमटिया ओपी परिसर में आगामी पर्व बकरीद को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में हुई।थानाध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से आपलोग पूर्व के भांति सभी समुदाय के लोग मिलजुल कर हर त्योहार मनाते आ रहे हैं उसी तरह बकरीद का भी त्योहार मनाएंगे।किसी प्रकार की अफवाह से दूर रहें। इंटरनेट मीडिया पर आने वाली अफवाहों को फारवर्ड न करें।असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।वहीं हरेक चौक चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी।वहीं सादे लिबास में पुलिस बल इलाके में भ्रमणशील रहेंगे।यदि असामाजिक तत्वों के द्वारा कुछ भी करने की कोशिश की जाती है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें। इस बैठक में मौजूद वार्ड संख्या 11 के पूर्व वार्ड पार्षद अमरकांत मंडल, अजीत कुमार उर्फ अप्पू साह,मो सोनू,मो छोटू,समेत शांति समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *