भागलपुर: सप्तदश बिहार विधानसभा के षष्ठम सत्र में भागलपुर जिले 50 छात्र / छात्राओं ने सदन के प्रथम पाली की कार्यवाही देखा। सभी विधानसभा देख अतिउत्साहित दिख रहे थे । विधानसभा में भागलपुर नगर विधायक अजीत शर्मा , पीरपैंती विधायक ललन पासवान,कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव , बिहपुर विधायक ई शैलेन्द्र , मो असरफ सिद्धिकी तथा ललित नारायण मंडल बच्चे के साथ बातचीत कर इनका उत्साहवर्धन किया । डायट भागलपुर , मध्य विद्यालय जगदीशपुर , उच्च विद्यालय रजंदीपुर सबौर ,राजकीय बालिका इंटर विद्यालय भागलपुर , मोक्षदा बालिका इंटर विद्यालय भागलपुर , उच्च विद्यालय तुलसीपुर, उच्च विद्यालय अलालपुर खरीक के छात्र / छात्राएं भाग लिया।
बच्चों के मध्य विद्यालय जगदीशपुर के प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र , शिक्षक अमरनाथ झा , प्रीतम कुमार , इशिता राज तथा श्रृति सुमन साथ रहे । मध्य विद्यालय जगदीशपुर की छात्रा आकृति आनंद ने कहा कि जो आज तक पाठ्य पुस्तक तथा पेपर में पढ़ते थे वह यहां प्रत्यक्ष रूप से देख समझ विकसित करने का अवसर प्राप्त हुआ । चांदनी कुमारी ने कहा है कि इस तरह सभी अवसर मिला चाहिए । माही के साथ सभी बच्चों ने कहा कि इसके लिए में विधानसभा अध्यक्ष महोदय का आभार रहूंगा ।