BHAGALPUR: जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोहदीपुर में अबैध बालू खनन के खिलाफ डीएसपी ने गौरव कुमार ने कार्रवाई करते हुए सौ ट्रैक्टर डंप किये गये बालू को जब्त कर लिया। गुरुवार की शाम को डीएसपी मोहदीपुर पहुंचे तो पछियारी टोला में कई जगहों पर भारी मात्रा में बालू डंप किया हुआ था।जिसे रात को ट्रक पर लोड कर के बाहर भेजने की तैयारी थी। इसके बाद डीएसपी ने बाईपास, लोदीपुर, हबीबपुर, कजरैली आदि थाने की पुलिस लेकर वहां पहुंच गये।
ग्रामीणों ने भी बताया कि मोहद्दीपुर मे बड़े पैमाने पर अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले होता है। इसके अतिरिक्त तहसूर, सैदपुर, हड़वा, पुरैनी, बुढ़िया नदी घाट, भड़ोखर, दोस्तनी घाट से भी रोजाना सैकड़ों ट्रैकटर से बालू निकाला जा रहा है। डीएसपी गौरव कुमार ने बताया जगदीशपुर इलाके से लगातार अबैध बालू खनन और डंप की सूचना मिल रही थी जिसके बाद कार्रवाई की गयी। इसमें शामिल माफिया की पहचान कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जहां जहां भी अवैध बालू की शिकायत मिलेगी वहां कार्रवाई की जाएगी।