BHAGALPUR: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है इसके बावजूद राज्य में धरल्ले से शराब का अवैध कारोबार जारी है। आज पुनः जगदीशपुर बायपास टीओपी पुलिस ने एक ऑटो से भारी मात्रा में शराब को बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बायपास टीओपी थानाध्यक्ष ओम प्रकाश के नेतृत्व में अपने दल बल के साथ छापेमारी कर शाम करीब पांच बजे एक ऑटो से 116 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है। हालांकि, तस्कर और लाइनर मौके से फरार होने में सफल रहा।
जानकारी के मुताबिक झारखंड से तस्करी कर एक ऑटो से शराब की खेप लाई गई थी। गुप्त सूचना पर पुलिस ने कजरैली बायपास से ही पीछा करते हुए मधुसूदनपुर इलाके के रामपुर गांव स्थित एक बगीचा से शराब लदा ऑटो जब्त कर बायपास टीओपी लाया। ऑटो की जांच में रॉयल प्लेयर विदेशी ब्रांड के शराब 375 एमएल का 100 बोतल और 750 एमएल 16 बोतल मिला कर लगभग कुल 50 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया. इस संबंध में डीएसपी विधि व्यवस्था डॉ. गौरव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि तस्कर और लाइनर को चिन्हित कर लिया गया है और शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बायपास टीओपी में थानाध्यक्ष ओम प्रकाश और विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ गौरव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सारी बात की जानकारी दी डीएसपी ने बताया कि शराब तस्कर को बहुत जल्द हम लोग गिरफ्तार कर लेंगे। बताते चलें कि गत सप्ताह ही बाईपास पुलिस ने एक ट्रक शराब पकड़ने में सफलता पाई थी जिसका अनुमानित मूल्य एक करोड़ रुपए से अधिक था। इतनी भारी मात्रा में शराब पकड़ाने के बावजूद शराब माफिया अवैध धंधे से बाज नहीं आ रहे हैं।