रिपोर्ट – सुमित कुमार , भागलपुर
BHAGALPUR: भागलपुर जिला अंतर्गत मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गुर्र्हता चौक समीप गुरवार की देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने इंटर के छात्र प्रियांशु मोदी की पीट-पीटकर घायल करने के बाद सिर में गोली मारकर फरार हो गया था. जिसके बाद परिजनों द्वारा आनन-फानन में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने घायल प्रियांशु मोदी को पटना एम्स रेफर कर दिया था. जहाँ खगड़िया के समीप रास्ते में एम्बुलेंस पर प्रियांशु मोदी की मौत हो गयी थी. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए भागलपुर के सीनियर एसपी आनंद कुमार के दिशा-निर्देश पर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी दल का गठन किया था. जहाँ पुलिस ने देशी कट्टा के साथ प्रियांशु मोदी के हत्यारा रवि शंकर कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं. वहीं इस घटना में शामिल अभी भी कई अपराधी फरार हैं. बेलगाम घूम रहें फरार अपराधियों द्वारा मृतक प्रियांशु मोदी के परिजनों को केस उठाने की धमकी दिया जा रहा हैं.
अपराधियों द्वारा दिए गये धमकी से डरे-सहमे हालत में आज मृतक मृतक प्रियांशु मोदी के परिजन सुरक्षा की गुहार लगाने भागलपुर के सीनियर एसपी आनंद कुमार के कार्यालय पहुँचें. जहाँ मृतक प्रियांशु मोदी की माँ चंदा देवी ने बताया की – मेरे पुत्र प्रियांशु मोदी की ह्त्या एक लड़का ने नहीं किया हैं. करीब 4 लड़कों ने मिलकर मेरे पुत्र प्रियांशु मोदी की ह्त्या की हैं. मुझे इन्साफ चाहिए. फरार घूम रहें अपराधियों द्वारा केश उठाने की धमकी दिया जा रहा हैं. केश नहीं उठाने पर पुरे परिवार की गोली मारकर ह्त्या किये जाने की धमकी अपराधियों द्वारा दी जा रहीं हैं. भागलपुर एसपी ने मामले को गंभीरता से सुनने के बाद कहा हैं की- आवेदन लिखकर दीजिए मामले की जाँच करने के बाद कारवाई की जाएगी.
मृतक प्रियांशु मोदी के मामा चन्दन कुमार के मोदी ने कहा कि – रविवार की रात्री करीब 12:30 बजे 5-6 की संख्या में अपराधी मेरे घर के गेट के पास पहुँचें जहाँ कहा की – एक की हत्या तो हुई ही हैं, केस वापस ले लो..अन्यथा सभी की गोली मारकर ह्त्या की जाएगी. वही उनके मामा ने कहा की- मै चाय बेचकर जीवन चलाता था. इस घटना के बाद हम लोग काफी डरे-सहमें हैं. डर के वजह से मैं अपना दुकान नहीं खोल रहा हूँ. मेरी रोजी-रोटी छीन गयी हैं.
मामले को लेकर भागलपुर के सीनियर एसपी आनंद कुमार ने कहा कि – प्रियांशु मोदी हत्याकांड में शामिल हत्यारा रवि शंकर कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं. उसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा को भी बरामद कर लिया गया हैं. मृतक प्रियांशु मोदी के परिजन आज कार्यालय आज मिले हैं. उनकी कुछ मांग हैं. परिजनों को लिखित रूप में आवेदन देने के लिए कहें हैं. आवेदन देने के बाद मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी .