IMG 20220914 WA0030

Bhagalpur: बेगूसराय गोलीकांड के बाद Ssp Babu Ram ने गश्ती गाड़ी को कड़ी चौकसी का दिया निर्देश, लापरवाह अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई

रिपोर्ट – संजय कुमार , भागलपुर

BHAGALPUR: बेगूसराय में मंगलवार को सनकी शूटर्स द्वारा 11 लोगो पर अंधाधुंध फायरिंग की गयी थी. इस घटना में 10 लोग घायल हो गये थे. जबकि 1 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी थी.वही इस गोलीकांड के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा सभी जिलों को अलर्ट किया गया है। इसी कड़ी में आज भागलपुर एसएसपी बाबू राम द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.जहाँ उन्होंने बताया की बेगूसराय की घटना के बाद भागलपुर जिला अंतर्गत जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि पुलिस गश्ती गाडी समय पर निकाले. गश्ती में किसी भी तरह की कोताही ना बरतें। घटना की सूचना मिलने पर त्वरित कारवाई करें. कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की बात एसएसपी बाबु राम ने कही है।

संवेदनशील स्थल का जायजा लेने का निर्देश
गश्ती गाड़ी को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है की गश्ती गाडी में एक रजिस्टर रखा जायेगा. गश्ती गाडी की टीम द्वारा जिस भी गाडी की चेकिंग की जाएगी. उसे गश्ती पंजी में नोट करें साथ ही जितने भी संवेदनशील स्थल हैं. उस स्थल का जायजा ले साथ ही साथ स्थानीय और बाजार के लोगो से संपर्क बनाए रखने का निर्देश दिया है.

मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने का निर्देश
अगर किसी भी क्षेत्र में लूट, डकैती या अन्य आपराधिक वारदात होती हैं. तो सुपरवाइजर अथॉरिटी यह देखेंगे की घटना के समय उस क्षेत्र की गश्ती गाडी कहाँ थी. अपनी ड्यूटी पर तैनात संबंधित पदाधिकारी या कर्मी ड्यूटी पर मुस्तैद थे या नहीं. अगर गश्ती में लापरवाही पाई जाएगी तो ड्यूटी में तैनात पदाधिकारी के विरुद्ध कड़ी अनुशासनिक कारवाई की जाएगी.

ड्यूटी में लापरवाह कर्मी की पुलिस लाइन में होगी ट्रेनिंग
वही एसएसपी बाबू राम ने बताया की बीते एक महीने में जिस भी जगह पर गश्ती के दौरान खामियां पाई थी. संबंधित पदाधिकारी और कर्मी से स्पष्टीकरण पूछा गया है. अब पुलिस लाइन में इन सबों की ट्रेनिंग होगी. जहाँ उन्हें बताया जायेगा की गश्ती के समय किस बातों का विशेष ध्यान रखना हैं और गश्ती की संवेदनशीलता क्या है. ट्रेनिंग की तथ्यों को उनके सेवा पुस्तिका में अंकित की जाएगी. इसके बावजूद भी अगर किसी प्रकार की खामियां पाई जाएगी तो संबंधित पदाधिकारी और कर्मी के विरुद्ध त्वारित अनुशासनिक कारवाई करते हुए बर्खास्त सहित अन्य कड़ी कारवाई की जाएगी.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *