रिपोर्ट – सुमित कुमार , भागलपुर
BHAGALPUR: भागलपुर के रेलवे स्टेशन (Bhagalpur Junction) परीसर में रविवार को भीषण आगजनी की घटना हुई। जिससे पूरे स्टेशन परीसर में यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया। स्टेशन में मौजूद यात्री इधर-उधर भागने लगे। भागलपुर जंक्शन पर अगलगी की घटना एसएस रेल्वे अधीक्षक कार्यालय के समीप वीआईपी लाउंज हुई. जहाँ में VIP लाउंज में सोफा, पंखा समेत कई सामान जल कर खाक हो गया. वहीं घटना को लेकर ने प्रबंधन के के एसीएमएस सत्येंद्र कुमार ने बताया कि दोपहर के वक्त स्टेशन परिसर के भीतर वीआईपी लाउंज में अगलगी की घटना हुई। इसके बाद दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गई।
दमकल की 2 गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।अगलगी की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।आग की लपटों को देख रेलवे पुलिस बल की टीम भी फौरन घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने में दमकल विभाग की टीम के साथ जुट गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अंदर इतना धुआं था की स्टेशन के भीतर जाने में भी डर लग रहा था।अगलगी की घटना के बाद रेलवे प्रबंधन की तरफ से बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई। आग पर काबू पाने के बाद हालात को कंट्रोल किया गया।