20221009 070124

Bhagalpur: इलाज के दौरान 2 वर्षीय मासूम बच्ची की हुई मौत, परिजनों ने क्लिनिक में जमकर किया हंगामा

रिपोर्ट – कुणाल शेखर , भागलपुर

BHAGALPUR: भागलपुर जिला अंतर्गत ततारपुर थाना क्षेत्र के लहेरी टोला स्थित डॉ शशि कुमार गुप्ता के क्लीनिक में हबीबपुर थाना क्षेत्र के इतवारी हाट की रहने वाली हीना देवी की 2 साल की बेटी रिया कुमारी की मौत इलाज के क्रम में हो गई। जिसके बाद परिजनों ने क्लीनिक में जमकर हंगामा किया। वही डॉक्टर के साथ हाथापाई की नौबत तक आ गई। परिजनों का कहना है कि आज जब वह बच्ची को लेकर क्लीनिक आए तब डॉक्टर ने फीस जमा करवा कर दो सुई और एक कफ़ सिरप दिया।वही सुई लगने के कुछ देर बाद ही बच्ची की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

वही हंगामे की सूचना के बाद ततारपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों का कहना है मेरे 2 साल की बेटी की तबीयत खराब थी बुखार भी था जब बुखार तेज होने लगा तब गांव में ही कुछ दवा दिया गया था जिससे बुखार कम हो गया था और बच्चे ठीक थी परंतु हम लोगों ने सोचा इसका बेहतर इलाज हो सके इसके लिए हम लोग इसे डॉक्टर के पास उचित इलाज कराने डॉक्टर के पास लाया गया था.

परंतु इलाज तो दूर बच्चे भी अब इस दुनिया में नहीं रहे परिजन कर रो रो कर बुरा हाल है और परिजन डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। वही डॉक्टर का कहना है कि उन्होंने बच्ची को रेफर कर दिया था। वही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *