रिपोर्ट – श्रवण कुमार, जगदीशपुर
BHAGALPUR: भागलपुर जिला अंतर्गत जगदीशपुर थाना क्षेत्र के योगीवीर गांव में रोहित महतो के 12 वर्षीय पुत्र मंगल महतो ने साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात्री मृतक मंगल महतो अपने परिवार वालो से 1 मंजिला मकान पर से पानी पिने के बहाने ग्राउंड फ्लोर पर आया. जहाँ शुक्रवार की देर रात्री ही मंगल महतो ने साड़ी की फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों को घटना का पता उस वक़्त चला जब वह आज सुबह मृतक मंगल महतो के पिता रोहित महतो ग्राउंड फ्लोर टहलने आया . जहाँ उन्होंने देखा की उनके पुत्र ने गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक मंगल महतो ने प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या किया है.दरअसल उसकी बहन की ननंद उनके घर पर आई हुई थी,उनका उम्र मात्र 10 साल था. मंगल महतो को उससे प्यार हो गया था और शादी करने की बात कह रहा था. वही इतनी कम उम्र में शादी की बात परिवार वालों को स्वीकार नहीं थी, इसलिए उसने लड़की के पिता को बुलाकर उसे अपने घर दियारा कुरसेला भेज दिया। उसके जाने के बाद मृतक मंगल महतो काफी परेशान रहने लगा था. जहाँ शुक्रवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
वही जगदीशपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार को जानकारी मिलने के बाद खुद घटनास्थल पर पहुंचकर पुरे मामले की छानबीन की और शव को अपने कब्जे में लेकर J.L.N.M.C.H. भागलपुर भेज दिया।वहीं घटनास्थल पर एफसीएल की टीम भी पहुंच कर जांच कर रही है. नाबालिग के प्रेम प्रसंग की चर्चा इलाके में चारों ओर जोर-शोर से चल रही है. कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि मंगल महतो अगर स्कूल जाता तो ऐसा नहीं होता, मंगल स्कूल नहीं जाता था और कम उम्र से ही वह गाय भैंस चराने का काम किया करता था।