20230127 171832

Banka Accident: देवघर से पूजा कर लौट रहे कांवरियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 19 यात्री जख्मी, 5 किए गए रेफर

BANKA: देवघर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर बांका (Banka) बेलहर थाना क्षेत्र के बीजीखरवा मोड़ के पास गुरुवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. पिकअप में सवार 25 कांवरिया देवघर से पूजा करने के बाद लौट रहे थे. अनियंत्रित होकर गाड़ी (पिकअप वाहन) दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 19 कांवरिया जख्मी हो गए. इसमें गंभीर रूप से जख्मी पांच कांवरियों को भागलपुर (Bhagalpur) रेफर किया गया है.

पांच कांवरियों की हालत गंभीर

घटना के बाद सभी जख्मी कांवरियों को इलाज के लिए बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच कांवरियों की हालत गंभीर बताई गई. इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया.

दरभंगा जिले के रहने वाले हैं सभी

जानकारी के अनुसार सभी कांवरिया दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना के अंबाडीह के रहने वाले हैं. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 25 कांवरिया एक ही पिकअप में सवार थे. वे सभी झारखंड के देवघर (बाबा धाम) से पूजा कर अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई. वाहन पलटने की आवाज और कांवरियों की मची चीख पुकार से आसपास के लोग जुट गए. घटनास्थल पर सूचना के बाद पुलिस भी पहुंची. इसके बाद कांवरियों को इलाज के लिए सबसे पहले स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.

बताया जा रहा है कि मौनी अमावस्या और श्रीपंचमी को लेकर दरभंगा और सीमांचल क्षेत्र के कांवरिया सदियों से ही देवघर पूजा करने जाते रहे हैं और उसी पूजा में शामिल होने के लिए ये कांवरिया लोग भी गए हुए थे. इसी दौरान जब वे लौट रहे थे तो बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के बीजीखरवा मोड़ के पास यह घटना हो गई.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *