BANKA: जिले के शंभूगंज-इंग्लिश मोड़ मुख्य सड़क मार्ग पर बेलारी मोड़ के पास मंगलवार की देर रात्रि जमीन विवाद में लाठी-डंडे से पीट-पीटकर एक किसान की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया था. मृतक किसान की पहचान शंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महथुडीह गांव के 60 वर्षीय मोहम्मद कमाल के रूप में हुई है. वहीं, बुधवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव को रखकर मुख्य मार्ग जाम कर दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा कर मामले को शांत कराने में जुट गई.
चल रहा था जमीन विवाद
शंभूगंज थाना क्षेत्र के महथुडीह गांव में मोहम्मद कमाल सालों से रह रहा था. पिछले दो महीना से रूदपैय गांव के ही कुछ लोगों से जमीन विवाद चल रहा था. हर दिन की तरह मंगलवार की देर संध्या रात्रि भोजन करने के बाद मोहम्मद कमाल अपने घर के बरामदे में सोया हुआ था जहां बदमाशों ने देर रात लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. इसके बाद बदमाशों ने सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को सड़क किनारे फेंक दिया.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
बुधवार की सुबह शव पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने शव को बेलारी मोड़ के पास रखकर शंभूगंज-इंग्लिश मोड़ मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लग गई. आक्रोशित ग्रामीण बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ डीएम और एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे.
ग्रामीणों ने पुलिस जवानों पर किया हमला
वहीं, घटना की जानकारी मिलने के साथ ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीण को समझा कर सड़क जाम हटाने की कोशिश करने लगे लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन का विरोध करते हुए पदाधिकारी पर ही पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस घटना में अमरपुर थाना के एएसआई मनोज पासवान का सिर फट गया. सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध राव भी घायल हो गए. वहीं, इस दौरान बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी, शंभूगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत और बीडीओ प्रभात रंजन भी चोटिल हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस पदाधिकारी पर हमला और सड़क जाम की सूचना पर जिले के एडीएम माधव कुमार, एसडीएम डॉ. प्रीति, मुख्यालय डीएसपी मंगलेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे, जहां आक्रोशित ग्रामीणों को समझा कर अपराधियों की गिरफ्तारी का अश्वासन देकर सड़क जाम हटवाया, जिसके बाद शंभूगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया.