BANKA: जिले के रजौन थाना क्षेत्र के राजावर गांव में एक लड़की के साथ हो रही छेड़खानी का उसके भाई द्वारा विरोध करने पर उसकी जमकर पिटाई की गई है. आरोप है कि सांसद प्रतिनिधि और सरपंच के दो बेटों सहित अन्य लोगों ने उसे रस्सी से बांधकर पीटा है. इधर, युवक को रस्सी से बांधकर गाली-गलौज करने के साथ-साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. हालांकि एबीपी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. मामले को लेकर पीड़िता ने रजौन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उसका कहना है कि सरपंच के बेटों ने उसके कपड़े तक फाड़े थे. गाली-गलौज की थी.
मारपीट का वीडियो वायरल
मारपीट के मामले को लेकर पीड़िता द्वारा रजौन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि वह अपने घर के बगल में स्थित सरस्वती पूजा पंडाल से 25 जनवरी को रात आठ बजे घर लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में गांव के ही अशोक मंडल, केशो मंडल, बबलू मंडल, सीताराम मंडल, राजेश सिंह और नित्यानंद मंडल सभी ने मिलकर उसे गंदी-गंदी गाली दी. अशोक मंडल ने उसके गलत नीयत से हाथ खींचे. इधर, अपनी बहन की आवाज सुनकर भाई वहां पहुंचा. इस दौरान उसे सभी ने मिलकर रस्सी से बांधकर बुरी तरह से पीटा.
परिवार दबंगों से डरा सहमा है
प्राथमिकी में पीड़िता ने यह भी बताया है कि सरपंच अरुणा देवी के पुत्र अशोक मंडल और केशव मंडल दोनों ने मिलकर इज्जत लूटने के ख्याल से उसका हाथ पकड़ा और कपड़े भी फाड़ दिए. इधर मामले को लेकर 112 पुलिस को बुलाया गया तब जाकर रजौन थाना की पुलिस पहुंची और युवक को बंधन से मुक्त कराया गया. मामले को लेकर पीड़ित परिजन काफी डरे सहमे हुए हैं. वहीं पीड़ित के परिजनों ने बताया है कि आरोपी दबंग प्रवृति के लोग हैं. वे लोग कभी भी कुछ कर सकते हैं.
सांसद प्रतिनिधि ने कहा बेबुनियाद है आरोप
मामले को लेकर सांसद प्रतिनिधि राजेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ राजेश सिंह ने बताया है कि लगाया गया आरोप मनगढ़ंत और बेबुनियाद है. वे मामले को शांत कराने के ख्याल से गए थे. सांसद प्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने मामले की जानकारी सांसद गिरधारी यादव, जेडीयू जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह सहित रजौन थानाध्यक्ष को देने की बात कही है. साथ ही उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए उन्हें न्याय दिलाने की मांग की है. इधर, रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.