BANKA: जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत दोमुहान पंचायत के मुखिया सह गोवाबखार ग्राम निवासी रेखा देवी के दबंग पुत्र टुनटुन महतो पर बालू कारोबारी भैरव सिंह (32 वर्ष) की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा है. परिजन हत्या की बात कर रहे हैं जबकि पुलिस संदेह की दृष्टि से देखते हुए इसे सड़क दुर्घटना में मौत बता रही है. बुधवार की रात हुई इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मुखिया का दबंग बेटा टुनटुन महतो भैरव को अपने घर पर बालू के पैसे के हिसाब के लिए पिछले दो दिनों से बुला रहा था. बुधवार को भैरव अपने एक अन्य मित्र के साथ उसके घर गया था. घर पहुंचने के कुछ देर बाद उसके साथ मारपीट करने लगा और उसके मित्र को धमकी देकर भगा दिया. मुखिया के घर से भागे युवक ने भैरव की पिटाई की सूचना दी. जब तक परिजन पहुंचे तब तक भैरव की लाश मुखिया के बेटे के घर से कुछ दूर पर फेंक दी गई थी.
सड़क पर शव देख पुलिस को दी सूचना
इस बीच किसी ने संदिग्ध अवस्था में युवक के सड़क पर पड़े होने की सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर बांका टाउन थाने की पुलिस पुहंची. युवक को सदर अस्पताल लाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. युवक के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए. शव को देख युवक की मां और उसकी भाभी दहाड़ मारकर रोने लगी. मुखिया पुत्र टुनटुन पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया.
मां और उसकी भाभी दोनों का कहना था कि भैरव अपने ट्रैक्टर से बालू डंप करता था. इसी बीच किसी बात को लेकर टुनटुन से तनाव हो गया था. टुनटुन पर भैरव का ट्रैक्टर पकड़वाने से लेकर उसकी दो बाइक को भी रख लेने का आरोप लगाया. परिजनों ने कहा कि इसी मामले को सलटाने के बहाने बुधवार को टुनटुन ने भैरव को अपने घर बुलाया था. इसके बाद हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पिटाई की. फिर मरने की हालत में अपने घर से कुछ दूर फेंक आया.
मुखिया के दबंग बेटे पर लग चुके हैं आरोप
टुनटुन महतो पर इससे पूर्व भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं, लेकिन टाउन थाना की पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकी. दो जनवरी को बांका के जमुआ मोड़ के समीप आपसी रंजिश में गोवाबखार निवासी शंभूशरण मांझी को चारपहिया वाहन से अपहरण करने का प्रयास किया गया था. वहीं, वाहन से पहले शंभू शरण मांझी को टक्कर मारा गया था, जिसके बाद ग्रामीण को देखते ही अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. घटना का आरोप मुखिया के पुत्र पीतांबर कुमार और टुनटुन कुमार पर लगा था.
सदर अस्पताल में मौत की सूचना मिलते ही बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी, बांका टाउन थानाध्यक्ष शंभू यादव मौके पर पहुंचे. परिजनों से पूछताछ की और सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर विजय कुमार चौधरी से भी जानकारी हासिल की. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि युवक ने शराब पी थी. टाउन थानाध्यक्ष शंभू यादव ने बताया कि पीड़ित परिवार से अब तक आवेदन नहीं मिला है जिसके कारण पुलिस असमंजस में है.