20240507 142800

Banka Murder of PHED Contractor: बांका में कार सहित ठेकेदार को जलाया, आरोपित गिरफ्तार, हत्या मामले में अब सनसनीखेज खुलासा

BIHAR: बांका में पीएचईडी के ठेकेदार को कार के साथ जलाने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीगंज मोहल्ला निवासी अशोक मोदी के 35 वर्षीय पुत्र आशीष मोदी के रूप में हुई है. रविवार (05 मई) की सुबह से युवक आशीष मोदी गायब था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार (06 मई) को पुलिस ने युवक का जला हुआ शव बरामद किया है. इसके साथ ही इस मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है.

अवैध संबंध में की गई हत्या

बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि आशीष मोदी का अवैध संबंध अपने ही किराएदार की शादीशुदा पुत्री से था. इसको लेकर लड़की के भाई गोलू झा उर्फ कमलदीप झा और उसके पति गौरीशंकर सहित अन्य ने मिलकर शनिवार (04 मई) की रात ही आशीष की गला दबाकर हत्या कर दी थी. अगले दिन रविवार को आशीष के लापता होने पर उसके चाचा गौतम मोदी ने बांका थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

अनुसंधान के क्रम में शक की सुई आशीष मोदी के किराएदार के पुत्र गोलू झा पर जा टिकी. मोबाइल लोकेशन के आधार पर बांका जंक्शन पर ट्रेन से उतरते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पूछताछ के क्रम में उसने गला दबा कर हत्या करने की बात कही. बताया कि हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से कार की डिक्की में रखकर रविवार की सुबह पहले समुखिया मोड़ से लेकर जेठौर पहाड़ी तक ले गया. यहां बात नहीं बनी तो कटोरिया के गडुआ जंगल में ले जाकर कार में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. इस क्रम में आरोपित भी आग से झुलस कर मामूली रूप से जख्मी हो गया.

गडुआ जंगल से मिला जला हुआ शव

उधर आरोपित के पकड़े जाने के बाद उसकी निशानदेही पर बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी के नेतृत्व में सुईया थाना क्षेत्र के गडुआ जंगल से जले हुए शव और कार को बरामद किया गया. फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है.

मौका देखते ही कर दी गई आशीष की हत्या

आरोपित गोलू झा की बहन की 27 नवंबर 2022 को आशीष के परिजनों ने ही अपनी बेटी की तरह धूमधाम से शादी कराई थी. आशीष की शादी 31 जनवरी 2023 को कहलगांव में हुई है जिससे उसे अब तक कोई संतान नहीं है. पिता अशोक मोदी का कोलकाता में इलाज चल रहा है. ऐसे में आशीष की मां सहित अन्य लोग कोलकाता गए हुए हैं. उसकी पत्नी अपने मायके कहलगांव गई हुई थी. इसी क्रम में बांका में आशीष को अकेला पाकर हत्या की इस घटना को अंजाम दे दिया गया. इस हत्याकांड में शामिल आरोपी गोलू झा के बहनोई सहित अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छानबीन कर रही है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *