20230424 112600 1

Banka Murder: बिहार के बांका में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, जमीन खरीदने-बेचने का करता था काम

BANKA: अमरपुर थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव में जमीन विवाद (Land Dispute) में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक युवक की पहचान शाहकुंड थाना क्षेत्र के रसुल्ला गांव के मोहम्मद राजा (उम्र 35 से 40 के बीच) के रूप में हुई है. घटना रविवार (23 अप्रैल) दोपहर की है. सूचना के बाद अमरपुर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुशमाहा गांव के समीप सीमोता बहियार में गोली की आवाज सुनाई पड़ी. एक युवक का दूसरा बदमाश पीछा कर रहा था और कुशमाहा गांव के भैरो शर्मा के आम के बगीचे में उस युवक पर ताबड़तोड़ गोली चलाते हुए उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद वह बाइक से किरणपुर मोड़ की ओर फरार हो गया.

जमीन के विवाद में हो सकती है हत्या

पत्नी हेमा बेगम ने बताया कि मोहम्मद राजा जमीन की खरीद-बिक्री का काम करता था. पति का कहीं पैसा फंसा हुआ था. इसी को लेकर उनके दुश्मनों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जाता है कि मोहम्मद राजा ने दो शादी की है. दो पत्नी के साथ-साथ उसके पांच बच्चे हैं.

किरणपुर मोड़ चौक पर हंगामा

पुलिस जब पंचनामा कर शव को ऑटो से अमरपुर लेकर रही थी तो घटना की सूचना के बाद पहुंचे मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने किरणपुर मोड़ चौक पर जाम कर दिया. ऑटो को रोक दिया. मौके पर भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना की पुलिस भी पहुंच गई. इसके बाद आक्रोशित लोगों को समझाया. इसके बाद जब पुलिस शव लेकर अमरपुर आ ही रही थी कि फिर से मृतक के ननिहाल दौना मोड़ के समीप आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. यहां भी पुलिस ने लोगों को काफी समझाया.

बताया जाता है कि मृतक मोहम्मद राजा भी आपराधिक चरित्र का था. उसके खिलाफ अमरपुर थाना और भागलपुर के शाहकुंड, सजौर थाना सहित आसपास के अन्य थानों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. अमरपुर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार ने बताया कि मोहम्मद राजा हाल ही में जेल से छूटकर आया था. पहले से आपराधिक छवि रही है. घटना को लेकर मृतक के पिता के बयान पर थाने में मामला दर्ज किया गया है. 10 लोगों को आरोपित किया गया है. अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *