20220726 075500

Naugachia: सावन की दूसरी सोमवारी पर मड़वा बज्रलेश्वरनाथ धाम में 70 हजार से अधिक शिवभक्तों ने महादेव का किया जलाभिषेक » Recent Bihar

  • हरहर महादेव और बोलबम के जयकारों से गुंजायमान रहा पूरा ईलाका

NAUGACHIA: बिहपुर प्रखंड के मड़वा बज्रलेश्वरनाथ धाम में सावन माह की दूसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ गया था। 25 हजार से अधिक डाक-बमों के साथ करीब 70 हजार महिला-पुरूष श्रद्धालुओं ने आदिदेव महादेव नीलकंठ शिव काे जलाभिषेक किया। मंदिर ट्रस्ट के सदस्य सह पंसस विमल शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी, दिलीप गुप्ता, गोपाल चौधरी, मुकेश झा, सोनू पंडा, मनोहर पंडा, सुबोध चौधरी आदि ने बताया कि मंदिर कमेटी के साथ बिहपुर बीडीओ, सीओ, बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर विनय कुमार, बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, झंडापुर ओपीध्यक्ष भूपेंद्र कुमार, एसआई मनोज कुमार चौधरी, भवानीपुर ओपी के एसआई राहुल कुमार, एसआई संजय कुमार आदि विधि व्यवस्था में खुद सजग रहे।

साेमवार को दिनभर शिव दरबार व पूरा मेलाक्षेत्र हरहर महादेव व बोलबम के जयघोष से गुंजायमान रहा। रविवार की रात में डाकबम अगुवानी से गंगा तट से जल भरकर 42 किमी पैदल रास्ते में बिना रूके चलकर सुबह मड़वा बज्रलेश्वरनाथ धाम पहुंचे। जहां वे देवाधिदेव का जलार्पण किया।

खासकर डाकबम के लिए मंदिर कार्यालय के पास निशुल्क चिकित्सा के अलावे निंबू-पानी, चाय, गर्मपानी व शर्बत की व्यवस्था की गई है। रविवार की देर रात से ही शांति व विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर, मेला क्षेत्र में पुलिस की सुरक्षा चाक-चौबंद थी। इधर मंदिर के गर्भगृह में पर्याप्त रोशनी व हवा के लिए पूरी व्यवस्था दुरूस्त नजर आया। महिला व पुरूष श्रद्धालुओं को गर्भगृह में अलग-अलग द्वार से प्रवेश कराया जा रहा है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *