IMG 20250131 WA0103

नवगछिया: कदवा में स्मार्ट तरीके से खेती की शुरुआत ड्रोन स्प्रे कर किसानों को बताए गए फायदे

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

नवगछिया। देश में किसानों की खेती-बाड़ी को लेकर उसके फायदे के लिए नए-नए तकनीकी अनुसंधान के आधार पर उपकरण की तैयारी की जा रही है। किसानों को सबसे कम समय की लागत और खर्चे में कैसे उसे अधिक से अधिक लाभ हो सके उसके लिए विभिन्न संस्थान दिन-रात अपने अनुसंधान कार्य में लगा हुआ है। ऐसा हीं एक दृश्य शनिवार को भागलपुर जिले के नवगछिया प्रखंड अंतर्गत कोसी पार, लक्ष्मीनियां कदवा में देखने को मिला। जहां पायोनियर कंपनी के पी3532 के द्वारा किसानों की परेशानियां को सुलभ करते हुए ड्रोन स्प्रे की शुरुआत की है। कार्यक्रम का उद्घाटन नवगछिया जिला पार्षद नंदनी सरकार ने फीता काट कर ड्रोन स्प्रे मशीन का बटन दबा कर की। वहीं उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए जिप नंदनी सरकार ने कहा कि- इस आधुनिक युग में यह ड्रोन स्प्रे किसानों के लिए काफी फायदेमंद है।

जहां किसान इसके प्रयोग से कम लागत में अधिक मुनाफा कर सकते हैं। किसानों को इस तकनीकी का सहयोग लेना चाहिए। वहीं स्थानीय किसान प्रवक्ता गौतम मंडल व शुभाशीष मंडल के खेतों में ड्रोन स्प्रे का डेमो दिखाते हुए रीजनल मैनेजर सह कोर्टेवा एग्रीसाइंस (पायोनियर) प्रियंका भाटिया ने बताया कि- हम अपने पायोनियर किसानों की अच्छी फसल पैदावार हो उसके लिए कड़ी मेहनत कर अन्य लोगों को जागरूक कर रही हूं। ड्रोन स्प्रे से किसानों को यह फैयदा है कि जहां उसे फसलों पर दवाई स्प्रे में प्रति एकड़ करीब एक सौ लीटर पानी की गोल बना कर छिड़काव किया जाता था। वहां इस तकनीकी से मात्र 10 लीटर पानी के साथ कीटनाशक दवाईयां की घोल बना कर एक एकड़ फसलों पर स्प्रे मात्र 7-8 मिनट के अंदर किया जा सकता है। इससे किसानों को सबसे कम लागत और समय की बचत के साथ सफलतापूर्वक अच्छी पैदावार की गारंटी की जा सके। मौके पर सेल्स ट्रेनी मनोज कुमार शर्मा, डिस्ट्रीब्यूटर राजू गरोडि़या, प्रवीण केजरीवाल, एमडीआर रौशन, शंकर, सौरभ, नीतिश, धीरज, प्रवक्ता किसान गुरुदेव सिंह, रमण कुमार, खुदरा बिक्रेता धीरेन्द्र कुमार, सोनू कुमार, किसान प्रमोद मंडल, महेश्वरी मंडल, वेदानंद मंडल, व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बसंत मंडल के साथ दर्जनों किसान उपस्थित थे।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *