रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
नवगछिया। नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, कदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिलन चौक पर बीते 18 मई 2024 को एक कपड़ा दुकानदार राजकुमार के दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग जाने के बाद विभिन्न प्रकार के 17 अन्य दुकानें व उसके सामान पूरी तरह जल कर राख हो गई थी। घटना की सूचना मिलने पर कदवा थाना व अग्निशमन गाड़ी ने भी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया था। जिसका कांड कदवा थाना में दर्ज़ है।
वहीं कई बार अग्नि पीड़ितों ने नवगछिया अंचलाधिकारी को आवेदन देकर आर्थिक मदद की मांग किया है। सभी अग्नि पीड़ितों का दयनीय हालत है। लेकिन, पांच महीने बीत जाने के बाद भी उस अग्नि पीड़ितों को आज तक मुआवजे की राशि नहीं मिल पाई है। जिसको लेकर लगातार अग्नि पीड़ितों नवगछिया अंचलाधिकारी को आवेदन दे रहे हैं। उक्त बातों को लेकर नवगछिया अंचलाधिकारी संतोष कुमार सुमन से कई बार फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया। वह मीटिंग में थे। बाद में उन्होंने कोई रिप्लाई नहीं दिया।