रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
नवगछिया। कदवा ओपी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां कदवा में मंगलवार को राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल ने घरेलू विवाद में अपनी हीं भाभी के उपर दो राउंड गोलियां चला दी। उसकी भाभी यानी पल्टू मंडल उर्फ नवीन की पत्नी की कनपटी के बगल से गोली निकल जाने की बात बताई जा रही है।
जिसमें उसके भाभी की जान बच गई। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि- घटना की सूचना मिली है। बुधवार की देर रात पीड़िता थाने पहुंची है। आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।