20240917 161408

बिहार: पटना-टाटानगर वंदे भारत कल से शुरू, सीसी का 1505 रुपये व इसी का 2570 रुपये भाड़ा

BIHAR: पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस में टिकट बुकिंग शुरू हो गयी है. 18 सितंबर से यह ट्रेन चलेगी. सोमवार की रात नौ बजे तक इस ट्रेन में कुल 59 टिकट बुक हुए थे, जिनमें 48 टिकट चेयरकार, तो 11 टिकट एक्जीक्यूटिव क्लास के हैं. आठ कोच वाली इस ट्रेन में पटना से टाटानगर तक चेयरकार (सीसी) का किराया 1505 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास (इसी) का किराया 2570 रुपये है.

बिहार में गया व कोडरमा, पारसनाथ, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो स्टेशन, बोकारो स्टील सिटी, मुरी व चांडिल में इसका ठहराव होगा. सोमवार को छोड़ कर यह सप्ताह में छह दिन चलेगी. रविवार को पीएम ने स्पेशल ट्रेन के रूप में इसका उद्घाटन किया था

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह ट्रेन टाटानगर से सुबह 5:30 बजे खुलेगी, जो चांडिल में 6 बजे, मुरी में 7:13 बजे, बोकारो में 8:08 बजे, गोमो में 8:53 बजे, पारसानाथ में सुबह 9:05 बजे, कोडरमा में 9:53 बजे, गया में 11:05 बजे रुकते हुए 12:45 बजे पटना जंक्शन पर पहुंचेगी. वहीं, पटना से यह ट्रेन दोपहर 2:15 बजे खुलेगी, जो गया में 3:30 बजे, कोडरमा में 4:38 बजे, पारसनाथ में 5:43 बजे, गोमो में 5:48 बजे, बोकारो में 6:45 बजे, मुरी में 7:23 बजे, चांडिल में रात 8:53 बजे रुकते हुए रात 9:30 बजे टाटानगर पहुंचेगी.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *